Olympics में गोल्ड जीतते ही मिला शादी का प्रपोजल, क्या बोली महिला एथलीट? VIDEO

ओलंपिक 2024 में चीन की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी Huang Yaqiong ने मिक्स्ड डबल्स में साथी खिलाड़ी  Zheng Siwei के साथ गोल्ड मेडल जीता. इसके ठीक बाद वह अभी इस खुशी में झूम ही रही थी कि  बडमिंटन टीम के एक अन्य साथी Liu Yuchen ने सबके सामने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

Advertisement
फोटो- x@XH_Lee23 फोटो- x@XH_Lee23

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

इस समय जारी पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल फ्रांस में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरु हुए हैं और 11 अगस्त तक चलेंगे. इस दौरान होने वाला हर खेल और उसमें जीत- हार इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. इस समय हर दिन अलग- अलग देशों से अलग- अलग स्पोर्ट में खिलाड़ियों की जीत की खबरें आ रही हैं. हालांकि कुछ विवाद भी हुए हैं लेकिन शुक्रवार को जो हुआ वो कमाल था.

Advertisement

दरअसल, चीन की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी Huang Yaqiong ने मिक्स्ड डबल्स में साथी खिलाड़ी  Zheng Siwei के साथ गोल्ड मेडल जीता. इसके ठीक बाद वह अभी इस खुशी में झूम ही रही थी कि  बडमिंटन टीम के एक अन्य साथी Liu Yuchen ने सबके सामने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया

लियू उनका बॉयफ्रेंड था. वह इस प्रपोजल से झूम उठी और न नहीं कर पाई. इसी खूबसूरत पल का एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  हुआंग ने झेंग सिवेई के साथ मिलकर मिक्स डबल में दक्षिण कोरिया की किम वोन हो और जियोंग ना युन को 21-8 21-11 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया ही था कि उन्हें ये दोहरी खुशी मिल गई. 

वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ने कहा- ये कितना प्यारा है. एक अन्य यूजर ने कहा- इसे कहते हैं सही वक्त पर सही जगह पर प्यार का इजहार करना. इसके अलावा भी दोनों के फैंस ने वीडियो शेयर किए और खुशी जाहिर की. 

Advertisement

बताते चलें कि पेरिस ओलंप‍िक के आठवें दिन यानी 3 अगस्त (शनिवार) को भी भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी शूटिंग, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, गोल्फ, सेलिंग जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं. शूटिंग में मनु भाकर से गोल्ड मेडल की आस है. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और भजन कौर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. भारत ने पेरिस ओलंप‍िक में अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement