अखबार बांटने वाले का परफेक्ट थ्रो वायरल, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा – ओलंपिक लेवल टैलेंट!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अखबार बांटने वाले शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बाइक चलाते हुए अखबार ऐसे सटीक तरीके से फेंकता है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं.

Advertisement
इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.(Photo:X/@PicturesFoIder) इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.(Photo:X/@PicturesFoIder)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती.ये बात एक वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दी है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अखबार बांटने वाले शख्स का वीडियो खूब चर्चा में है. इसमें वह बाइक चलाते हुए अखबार ऐसे फेंकता है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि अखबार वाला बड़ी तेजी और सटीकता के साथ अखबार अलग-अलग घरों तक पहुंचा रहा है.कुछ जगह तो वह अखबार इस तरह फेंकता है कि वो बिल्कुल निशाने पर जाकर लगता है. सबसे खास बात यह है कि उसका हर थ्रो इतना सटीक होता है कि कभी अखबार सीधे लोगों के हाथ में चला जाता है, तो कभी एकदम सफाई से उनके बरामदे में गिरता है.

Advertisement

एक क्लिप में उसका निशाना इतना जबरदस्त दिखता है कि अखबार दरवाजे के नीचे से फिसलकर सीधा घर के अंदर चला जाता है. उसकी ये परफेक्ट टाइमिंग देखकर लोग हैरान हैं. शायद यही वजह है कि इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि इस शख्स को अखबार बांटने का करीब 17 साल का अनुभव है, और उसका यह अनुभव हर थ्रो में साफ झलकता है.

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @PicturesFoIder नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक लाखों लोगों ने रिएक्ट किया है और कमेंट्स में उसके हुनर की तारीफ की है.

एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अगर पेपर फेंकने में ओलंपिक होता, तो गोल्ड मेडल इसी को मिलता.” वहीं दूसरे ने लिखा, “भाई का निशाना देखो, अगर क्रिकेट खेलता तो इंडिया टीम में पक्का जगह बना लेता.”

Advertisement

लोगों का कहना है कि ऐसा टैलेंट रोज नहीं देखने को मिलता  जिसने अखबार बांटने जैसे काम को भी एक कला में बदल दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement