सामने से आया Job Offer, इंटरव्यू ऐसा हुआ कि लग गया 2.5 लाख का चूना

पुणे के रहने वाले नावेद आलम ने एक ट्वीट में जो कुछ बताया वह हैरान करने वाला था. उन्हें नौकरी के ऑनलाइन ऑफर पर भरोसा करना ऐसा भारी पड़ा कि उनसे काफी सारे पैसों की ठगी हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

आजकल देश दुनिया में अधिकतर चीजें डिजिटल हो गई हैं. खरीदारी, बिक्री और डेटिंग भी ऑनलाइन होना आम हो गया है. यहां तक कि लोग नौकरी के इंटरव्यू भी डिजिटली देने लगे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे एक तो संसाधनों की दूसरा समय की बचत होती है. लेकिन हाल में यही ऑनलाइन इंटरव्यू एक शख्स के लिए सबसे बड़ी भूल साबित हुआ.

Advertisement

पुणे के रहने वाले नावेद आलम ने एक ट्वीट में जो कुछ बताया वह हैरान करने वाला था. उन्होंने बताया कि मुझे @crankybugatti नाम की ट्विटर आईडी से एक मैसेज आया कि हमें वेब3 कम्युनिकेशन एप @SocialSpectra से जुड़ी कंपनी के लिए डिजाइनर चाहिए.

इसके बाद आलम ने अपने ट्वीट में बताया, बातचीत आगे पहुंची तो यहां तक सब कुछ सही लग रहा था. डिजाइन के बेसिक सवाल पूछे गए, और वो लोग मेरे काम से प्रभावित भी दिखे. फिर एचआर कॉल के लिए कहा गया और मुझे एक लिंक पर कनेक्ट होने को कहा गया.

उन्होंने आगे बताया- इस लिंक पर कॉल के लिए उन्होंने कोई इनहाउस कम्युनिकेशन एप डाउनलोड करने को कहा. मैंने उसे डाउनलोड किया. लेकिन ये एक  मैलवेयर था जिसने मेरे @Phantom वॉलेट (क्रिप्टो वॉलेट) को खाली कर दिया और @KaminoFinance पर मेरे स्टेक एसेट भी उड़ा दिए. कुछ ही समय में, मुझसे $3000 (2.5 लाख रुपये) की ठगी हो चुकी थी. ऐसे घोटालेबाज आम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.

Advertisement

अपने ट्वीट के अंत में उन्होंने लिखा- इस घटना ने मुझे ऑनलाइन अधिक अलर्ट रहना सिखाया है. नौकरी के ऑफर को हमेशा वैरिफाई करें और बिना सोचे कुछ भी डाउनलोड न करें.
 
बता दें कि आलम के इस पोस्ट को 31 मार्च को शेयर किया गया था. पोस्ट होने के बाद से इसे एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा 300 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं.   एक यूजर ने लिखा, ऐसे ही स्कैम के चलते मेरी प्रॉपर्टी चली गई. ऐसे में क्रिप्टो पर फिर से विश्वास करना कठिन है. दूसरे ने कहा, मुझे आपके लिए दुख है, भाई. मुझे भी इसी आदमी का मैसेज आया था और मेरे पीसी पर एप्लिकेशन क्रैश हो गया, इसलिए मैं एचआर कॉल के लिंक क्लिक ही नहीं कर सका और बाल- बाल बच गया..
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement