टाइम्स स्क्वायर के पास सड़क पर पानी! भारतीय ने दिखाई न्यूयॉर्क की हकीकत

न्यूयॉर्क सिटी की चमक-दमक के बीच एक भारतीय युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह टाइम्स स्क्वायर के पास सड़क किनारे भरे पानी और गड्ढे की हालत दिखाता है.

Advertisement
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई  (Photo:Insta/@gaurav_mishra_talks) वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई (Photo:Insta/@gaurav_mishra_talks)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

न्यूयॉर्क सिटी को दुनिया की सबसे चमकदार और विकसित शहरों में गिना जाता है, लेकिन एक भारतीय युवक का वीडियो इस छवि के पीछे छिपी सच्चाई को सामने लाता है. इंस्टाग्राम पर गौरव मिश्रा नाम के भारतीय ने मैनहैटन की व्यस्त सड़क पर चलते हुए एक छोटा वीडियो रिकॉर्ड किया. जैसे ही वह कैमरा घुमाते हैं, सड़क के कोने पर जमा पानी और बड़े गड्ढे की तस्वीर दिखाई देती है. यह जगह टाइम्स स्क्वायर से कुछ ही दूरी पर स्थित 42वीं स्ट्रीट का हिस्सा है.

Advertisement

वीडियो के अंत में उन्होंने एक लाइन डाली कि दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में भी कमियां होती हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने सवाल उठाया कि क्या न्यूयॉर्क सच में जितना चमकदार और साफ-सुथरा दिखता है, उतना है भी?

न्यूयॉर्क चमकदार जरूर है...

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कई लोगों ने कहा कि न्यूयॉर्क चमकदार जरूर है, पर उसकी सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्याएं अक्सर देखने को मिलती हैं. टूटती सड़कें, पानी भरना, भीड़भाड़ और मौसम की वजह से बनी दिक्कतें रोजमर्रा का हिस्सा हैं.

देखें वायरल वीडियो

 

कई दर्शकों ने तुलना करते हुए लिखा कि फिर भी यह शहर भारत के कई शहरों से बेहतर है. कुछ लोगों ने न्यूयॉर्क की आर्थिक ताकत और इसके विशाल आकार का जिक्र करते हुए कहा कि इतने बड़े शहर में ऐसी समस्याएं होना आम बात है.

Advertisement

कुछ भारतीय यूजर्स ने कहा कि इस शहर में प्रदूषण भी कम नहीं है और अगर इसकी तुलना करनी है तो अमेरिका के दूसरे शहरों और ग्रामीण इलाकों को भी दिखाना चाहिए. वहीं एक और व्यक्ति ने लिखा कि ऐसी समस्याएं दुनिया भर के बड़े शहरों में दिखती हैं, सिर्फ न्यूयॉर्क तक सीमित नहीं हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement