दुनिया का सबसे अमीर आदमी, लेकिन कैसा पिता? एलॉन मस्क के डैड ने खोले बेटे के कई राज

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रहती है. उनकी गर्लफ्रेंड से लेकर उनके बच्चों के साथ संबंधों तक की खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में, उनके पिता एरोल मस्क ने सनसनीखेज दावा किया है. एक पॉडकास्ट के दौरान, उन्होंने अपने बेटे को 'बुरा पिता' बताया और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिताते, बल्कि उन्हें नैनियों के भरोसे छोड़ देते हैं.

Advertisement
एलन मस्क और उनके पिता एरल मस्क एलन मस्क और उनके पिता एरल मस्क

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलॉन मस्क की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रहती है. उनकी गर्लफ्रेंड से लेकर उनके बच्चों के साथ संबंधों तक की खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में, उनके पिता एरोल मस्क ने सनसनीखेज दावा किया है. एक पॉडकास्ट के दौरान, उन्होंने अपने बेटे को 'बुरा पिता' बताया और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिताते, बल्कि उन्हें नैनियों के भरोसे छोड़ देते हैं.

Advertisement

बेटे को लेकर पिता ने क्यों कही ये बात?
जॉशुआ रुबिन के साथ बातचीत में एरोल मस्क ने कहा कि एलन मस्क अपने बच्चों के लिए कभी मौजूद नहीं रहते. उनका पहला बच्चा, जो महज 10 महीने की उम्र में चल बसा, वह भी नानी के ही देखरेख में था. उन्होंने आगे कहा कि अगर एलन ये सुनेंगे तो शायद मुझे मार ही डालें, लेकिन यह सच है. वे अपने बच्चों के लिए अच्छे पिता नहीं हैं.

देखें वीडियो

जब आपके पास बहुत ज्यादा पैसा होता है...
एरोल मस्क ने यह भी कहा कि एलन ने अपने पहले बच्चे की मौत के बाद पांच और बच्चों को जन्म दिया, लेकिन उन सभी की परवरिश भी अलग-अलग नैनियों ने की. उन्होंने कहा कि जब आपके पास बहुत ज्यादा पैसा होता है, तो आप अपने बच्चों को खुद नहीं पालते, बल्कि नैनियों पर छोड़ देते हैं.

Advertisement

कितने बच्चों के पिता हैं एलॉन मस्क ?
एलन मस्क के 12 बच्चे हैं, जो तीन अलग-अलग महिलाओं से हुए हैं. उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से छह बच्चे हुए, जिनमें से पहले बेटे की 10 महीने की उम्र में मौत हो गई थी. इसके बाद मस्क ने सिंगर ग्राइम्स के साथ तीन बच्चे पैदा किए. वहीं, न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव शिवॉन जिलिस से भी उन्होंने तीन बच्चे पैदा किए.

बेटे को लेकर पिता के इन दावों पर एलॉन मस्क का कोई रिएक्शन तो नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बयान के बाद बहस छिड़ गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement