पिछले साल सितंबर में पेरू की राजधानी लीमा में दो एलियन ममी दिखाई दिए. इन एलियन ममी की तीन-तीन उंगलियां थीं. पूरी दुनिया इन्हें देखकर हैरान रह गई. फिर शुरू हुआ जांच-पड़ताल का सिलसिला. रहस्य के खुलासे की मुहिम. वैज्ञानिक हैरान थे कि धरती पर एलियन आए कहां से. वो भी इतने छोटे-छोटे. लेकिन जब पेरू के नाज्का इलाके में वैज्ञानिकों ने इन एलियन ममी की जांच की, तब पता चला कि ये असल में Alien नहीं हैं. बल्कि हड्डियों से बनी गुड़िया है.
लेकिन अब पेरू से और भी 'ममीज' सामने आई हैं और उनका एक्स-रे करने का दावा करने वाले फिल्म मेकर्स का मानना है कि वे गैलेक्सी में कहीं और से हो सकते हैं. खोजी फिल्ममेकर सेरेना डीसी और माइकल मैज़ोला का कहना है कि ये तीन अंगुल वाले प्राणी पिछली खोजों के बाद मैक्सिकन और पेरूवियन बोफिन्स द्वारा स्टडी किए जा रहे ममीज से अलग हैं.
कथित तौर पर ये ममीज एक पहाड़ी खदान में खोजी गई थीं. तस्वीरों में लगभग 4 फीट लंबे इंसान जैसा कंकाल है. सेरेना और माइकल का कहना है कि वे अगले मंगलवार (12 मार्च) को वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफ़ोर्निया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन ममियों के बारे में बड़े खुलासे करेंगे.
उनका दावा है कि ये जीव 1,000 साल से अधिक पुराने हैं और उनका 30% डीएनए अज्ञात है. यूएस सन की रिपोर्ट के अनुसार, उनका यह भी मानना है कि नमूनों में 'जेनेटिक इंजीनियरिंग' के लक्षण दिखाई देते हैं.
सेरेना ने कहा "हम बहुत कम उम्मीद के साथ पेरू गए थे. और हम समझते हुए वापस आए हैं कि यह कोई बड़ा रहस्य है जो वास्तव में मानवता की कहानी को बदल सकता है.
उन्होंने आगे कहा 'अब हम यह नहीं कह रहे हैं कि हमें अलौकिक प्राणी मिले हैं. लेकिन हमारा मानना है कि हमें एक नई प्रजाति मिली है और हमें यह पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट करने की आवश्यकता है कि यह कहां से है.' इस बात की थोड़ी संभावना है कि यह किसी और गैलेक्सी के हो सकते हैं.
aajtak.in