बेटी की शादी से 1 दिन पहले मां को पता चला कैंसर, फिर...

एक महिला ब्रेन कैंसर से जूझ रही थी. इसके बाद उनकी कीमोथेरिपी और रेडियोथेरिपी की शुरुआत हुई. महिला बाद में बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस की चपेट में भी आ गई थी.

Advertisement
केली डोरान को ब्रेन ट्यूमर के बारे में बेटी की शादी से एक दिन पहले पता चला (Credit: Georgia Doran)  केली डोरान को ब्रेन ट्यूमर के बारे में बेटी की शादी से एक दिन पहले पता चला (Credit: Georgia Doran)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • ब्रेन ट्यूमर की तीसरी स्‍टेज में थी महिला
  • जनवरी मे शुरू हुई कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी

एक महिला को अपनी बेटी की शादी से ठीक एक दिन पहले पता चला कि वो ब्रेन कैंसर से जूझ रही हैं. लेकिन, उन्‍होंने ब्रेन कैंसर की बात सीक्रेट रखी ताकि परिजन धूमधाम से शादी का आनंद उठा सकें. 

केली डोरान चार बच्‍चों की मां हैं, वह गार्सटन (ब्रिटेन) में रहती हैं. 18 नवम्‍बर को उनको बताया गया कि वो ब्रेन ट्यूमर के तीसरे स्‍टेज से ग्रस्‍त हैं. वह तब अपने पति गारेथ के साथ अस्‍पताल गई थीं.  

Advertisement

इसके ठीक अगले दिन उनकी बेटी की शादी थी, इस दौरान उन्‍होंने खुद को इस तरह दिखाया कि वो पूरी तरह ठीक हैं. फिर तीन दिन बाद उन्‍होंने अपने परिवार को ट्यूमर के बारे में बता दिया. 

केली डोरान अपने परिवार के साथ

दिसंबर में हुई महिला की सर्जरी 
'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, केली ने 6 महीनों के दौरान कई स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियों को झेला. उनके ट्यूमर के एक हिस्‍से को सर्जरी के बाद दिसंबर में हटा दिया गया. 

बेटी ने बताया मां ने क्‍या झेला
केली की सबसे बड़ी बेटी जॉर्जिया फॉरमैन 26 साल की हैं. उन्‍होंने ECHO को बताया, 'अक्‍टूबर में मां को दौरा पड़ा, किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि क्‍या चल रहा है? एक एंबुलेंस आई क्‍योंकि वह ठीक से सांस नहीं ले पा रही थीं.

Advertisement

इसके बाद उनको हॉस्पिटल ले जाया गया. उन्‍हें बचपन से ही मिर्गी के दौरे पड़ते थे, उन्‍हें दवा दी गई और वापस घर भेज दिया गया. कुछ दिनों बाद उन्‍हें फिर दौरा पड़ा. फिर उन्हें नवम्‍बर में एक और दौरा आया, इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती किया गया.' केली का फिर एमआरआई स्‍कैन हुआ. जिसमें सामने आया कि उन्‍हें ट्यूमर है.

जनवरी में शुरू हुई कीमोथेरिपी 
जॉर्जिया ने बताया कि मां की कीमोथेरिपी और रेडियोथेरिपी की शुरुआत जनवरी में हुई. तब वह Glioblastoma की स्‍टेज 4 से ग्रस्‍त थीं. लेकिन, कीमोथेरेपी के चार सप्‍ताह के ब्रेक के दौरान वह बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस (Bacterial Meningitis) से ग्रस्‍त हो गईं.

इसके बाद उनका इलाज अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया. अब डॉक्‍टर उन्‍हें 4  से लेकर 8 सप्‍ताह का ब्रेक दे रहे हैं, ये ब्रेक उनके ट्यूमर की वृद्धि पर निर्भर करता है. अब परिवार उनके इलाज के लिए पैसा जुटा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement