50 साल से रोज बर्गर खा रहा ये शख्स, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक शख्स ने मई 1972 में पहली बार Mcdonald's का बिग मैक बर्गर खाया था, जिसके बाद लगातार 50 साल से वे रोज एक बिग मैक खा रहे हैं.

Advertisement
Donald Gorske with Mcdonald's big mac (Donald Gorske) Donald Gorske with Mcdonald's big mac (Donald Gorske)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 50 साल से रोज एक बिग मैक खा रहा शख्स
  • बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जब आपको खाने की कोई चीज खास रूप से पसंद हो तब आप उसे बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन अगर आपको वही एक चीज लगातार दी जाए तो शायद आप बोर हो जाएंगे. लेकिन अमेरिका में एक आदमी को Mcdonald's बिग मैक से इतना प्यार है कि वो पिछले 50 सालों से लगभग हर दिन एक बिग मैक खा रहे हैं.

Advertisement

बिग मैक से प्यार की वजह से उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करा लिया है. उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड का सेलेब्रेशन भी अपनी लोकैलिटी में मौजूद Mcdonald's में बिग मैक खाकर ही किया.

68 वर्षीय डोनाल्ड गोर्स्की अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में रहते हैं. गोर्स्के, एक जेल में गार्ड थे, हालांकि अब वह रिटायर हो चुके हैं. उन्हें बिग मैक इतना पसंद है कि वो एक दिन में दो बिग मैक भी खा लेते हैं.

पिछले साल अगस्त में, गोर्स्के ने अपने जीवनकाल में खाए गए सबसे ज्यादा बिग मैक बर्गर का अपना खुद का रिकॉर्ड अपडेट किया. उन्होंने 17 मई को 1972 से बिग मैक बर्गर खाना शुरू किया था, जिसके बाद वह लगातार 50 साल से रोजाना एक बिग मैक बर्गर खा रहे हैं.

Advertisement

7 मई 2022 को उन्होंने अपने बिग मैक लव की 50वीं वर्षगांठ भी मनाई. हालांकि गोर्स्के ने बताया कि 1972 से लेकर अभी तक वह सिर्फ 8 दिन ही अपने बिग मैक से दूर रहे हैं. 

उन्होंने बताया कि साल 1982 में एक भयानक तूफान आने से Mcdonald's कुछ समय के बंद हो गया था. और फिर एक दिन उनकी मां का देहांत हो गया था. इन दोनों घटनाओं के दौरान ही गोर्स्के Mcdonald's के बिग मैक से दूर रहे.

गोर्स्क ने पहली बार फोंड डू लैक शाखा में बिग मैक खाया था और यहीं से उनका और बिग मैक के बीच का प्यार शुरू हुआ.

उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया, 'मैं सीधे मैकडॉनल्ड्स गया, मैंने तीन बिग मैक लिए, फिर कार में वापस आकर उन्हें खा लिया. उस पल में ही मैंने कहा था कि शायद जीवन भर इन्हें खाऊंगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement