शख्स को जैसे ही पता चला कि उसकी होने वाली दुल्हन को कैंसर हो गया है, उसने झटपट गर्लफ्रेंड से शादी कर ली. इसके लिए सिर्फ नौ दिन में शादी की पूरी तैयारी की गई.
खास बात ये कि कपल इससे पहले एक दूसरे के साथ बतौर पार्टनर 33 साल तक रहे. लेकिन, शादी के लिए कभी न कभी कोई न कोई अड़चन आ जाती थी. महिला का नाम है माइरी मैक्फेल, उनकी उम्र है 66 साल. जो ब्रिटेन के बर्मिंघम के यार्डले में रहती हैं.
माइरी की स्किन पीलिया के कारण पीले रंग की हो गई थी. इसी दौरान पता चला कि उनकी पित्त वाहिका (Bile Duct) में गंभीर कैंसर है. जो काफी दुर्लभ माना जाता है.
Birmingham Live की रिपोर्ट के मुताबिक ट्यूमर करीब 21 सेंटीमीटर का था. इसके बाद माइरी के 65 साल के पार्टनर डेविड कीटले जो अब उनके पति हैं, उनको सलाह दी गई कि वह अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ा दें.
पहले ये शादी 15 मई को होनी थी. लेकिन इसके बाद दोनों ने शादी ईस्टर सैटरडे यानी 16 अप्रैल को करने का फैसला किया. माइरी की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. डेविड को इस बात का भी डर था कि तय तारीख को शायद कोई अनहोनी न हो जाए.
डेविड ने बताया, 'शादी की तैयारी 9 दिनों के अंदर की गई. हमने वेडिंग रिंग के लिए भी कुछ नहीं सोचा था. मैं एक ज्वेलर के पास गया और अंगूठी नापने का टूल लेकर हॉस्पिटल गया. उनकी (माइरी) की उंगली नापी और उन्हें अगले दिन पहना दी.'
WhatsApp पर भेजा निमंत्रण
डेविड के मुताबिक सभी परिजनों को व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर निमंत्रण भेजा गया. परिवार के सदस्यों ने थ्री टियर केक बनाया. 110 मेहमानों ने इस आयोजन में शिरकत की.
महिला के बेटे ने भी किया शादी का फैसला!
इसी बीच माइरी के बेटे ने 15 साल तक गर्लफ्रेंड रही युवती से शादी करने का फैसला किया है. माइरी के बेटे रेडिच बुधवार को शादी करेंगे. वहीं माइरी को एस्टन विला क्लब के मिडफील्डर जॉन मैक्गिन ने भी एक स्पेशल मैसेज भेजा है.
काफी पहले कहा था शादी के लिए, लेकिन अब...
डेविड की अपनी पत्नी से मुलाकात 33 साल पहले एक नाइटक्लब में हुई थी. डेविड कहते हैं, 'मैंने उनसे शादी करने के लिए काफी पहले कहा था, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ शादी करने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण आ जाता था. फिर मैंने सोचा रिटायरमेंट के बाद शादी कर लेंगे, लेकिन फिर कोरोना आ गया. इस कारण शादी नहीं हो पाई. लेकिन फिर कैंसर का पता चला'
aajtak.in