ऑनलाइन स्कैम के मामले आए दिन तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग कितनी ही समझदारी क्यों न दिखा लें, स्कैमर्स उन्हें ठगने का कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं. हालांकि सही वक्त पर लोगों को जब भनक लग जाती है, तो वो खुद को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाने में कामियाब भी रहते हैं. कुछ ऐसा ही इस शख्स के साथ हुआ. उसने स्कैमर से व्हाट्सएप पर लंबी चौड़ी बातचीत की है. इस दौरान स्कैमर ने जो कुछ भी उगला वो काफी हैरान करने वाला है. उसने बताया कि कैसे वो लोगों के साथ स्कैम करता है.
बेंगलुरू के रहने वाले चेट्टी अरुण नाम के शख्स ने इन चैट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने ये जानने की कोशिश भी की कि APK फाइल इंस्टॉल कराकर स्कैमर क्या करने की कोशिश करते हैं. अरुण को शुरुआत से ही पता चल गया था कि ये स्कैम है. लेकिन उन्होंने नंबर को ब्लॉक करने के बजाय स्कैमर से चैट करने का फैसला लिया. अरुण स्कैमर से पूछते हैं कि जिंदगी कैसी चल रही है. हैरत की बात ये है कि स्कैमर भी उनसे बातचीत करने लगता है. वो स्कैम करने की कुछ टेकनीक बता देता है.
स्कैमर अरुण से कहता है कि वो अपना शिकार बने लोगों के व्हाट्सएप को कंट्रोल करते हैं और फिर ई-कॉमर्स और बैंक ऐप्स के लिए साइन अप करने हेतु ओटीपी का उपयोग करते हैं. एक बार जब उन्हें इन ऐप्स तक पहुंच मिल जाती है, तो वो लोगों के पैसे ले लेते हैं. ये बातचीत तब और दिलचस्प हो गई, जब स्कैमर अरुण से कहता है कि इस तरह की संदिग्ध फाइल्स को फोन में इंस्टॉल मत करना. जब अरुण कहते हैं कि वो इस तरह के टिप्स लोगों के साथ शेयर करेंगे, तब स्कैमर उनका ट्विटर बायो पूछने लगता है. बाद में स्कैमर को शक होता है कि अरुण कुछ करने की योजना बना रहे हैं. जिसके चलते वो चैट्स को डिलीट कर देता है.
आखिर में स्कैमर अरुण से कहता है कि इन सबमें पुलिस को शामिल न करें. अब अरुण का ये पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे अभी तक 2.9 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है.
(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)
aajtak.in