पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी, अंदर घुसा तो सुरंग के रास्ते पहुंचा 'दूसरी दुनिया', Video

आजकल पहाड़ों पर हाइकिंग करना लोगों का पसंदीदा शौक बनता जा रहा है. हाइकिंग यानी पहाड़ों और जंगलों के बीच पैदल सैर करना, जहां जिंदगी के शोर से दूर शांति का अनुभव होता है. कुछ ऐसा ही रोमांचक अनुभव एक शख्स ने शेयर किया, जब उसे पहाड़ों पर घूमते हुए पत्थर से बनी एक रहस्यमयी झोपड़ी और उसके अंदर गहरी सुरंग मिली.

Advertisement
पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी, अंदर घुसा तो सुरंग के रास्ते पहुंचा 'दूसरी दुनिया' (Image Credit-@joshtheinternofficial) पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी, अंदर घुसा तो सुरंग के रास्ते पहुंचा 'दूसरी दुनिया' (Image Credit-@joshtheinternofficial)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

आजकल पहाड़ों पर हाइकिंग करना लोगों का पसंदीदा शौक बनता जा रहा है. हाइकिंग यानी पहाड़ों और जंगलों के बीच पैदल सैर करना, जहां जिंदगी के शोर से दूर शांति का अनुभव होता है. कुछ ऐसा ही रोमांचक अनुभव एक शख्स ने शेयर किया, जब उसे पहाड़ों पर घूमते हुए पत्थर से बनी एक रहस्यमयी झोपड़ी और उसके अंदर गहरी सुरंग मिली.

Advertisement

झोपड़ी में मिला गुप्त रास्ता
इंस्टाग्राम यूजर जॉशुआ मैकार्टनी, जो एक हाइकर हैं और अपने 5 लाख फॉलोअर्स के लिए अनोखे वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में पहाड़ों पर हाइकिंग के दौरान इस झोपड़ी तक पहुंचे. अंदर झांकने पर उन्हें लोहे की सीढ़ियों से जुड़ी एक गहरी सुरंग नजर आई. जैसे ही वह सीढ़ियों से नीचे उतरे, उन्होंने पाया कि सुरंग और गहराई तक जाती है.

सुरंग के अंदर मिला भूलभुलैया जैसा ढांचा

जैसे-जैसे जॉशुआ सुरंग के अंदर जाते गए, उन्हें एक अलग ही नजारा देखने को मिला. लंबे अंधेरे की जब सुरंग जब खत्म हुई तो एक ऐसी जगह दिखी जहां इंसानों का रहना का बसेरा दिखा.सुरंग के आखिर में एक बड़ा खाली चैम्बर मिला, जहां नहाने के लिए बाथरूम, कई कमरे, और अन्य खाली स्थान थे. ऐसा प्रतीत होता था कि यह जगह किसी प्रयोग या सैन्य गतिविधि के लिए बनाई गई थी. भूलभुलैया जैसे रास्तों की वजह से जॉशुआ को डर भी लगने लगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों से पूछा, 'ये जगह आखिर क्या हो सकती है?'

Advertisement

देखें वीडियो

 

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए जवाब
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपने-अपने अनुमान लगाए. किसी ने इसे एयर रेड बंकर कहा तो किसी ने इसे परमाणु हमले से बचने की जगह बताया. कुछ लोगों ने इसे सैन्य बंकर बताया, जो युद्ध के दौरान सैनिकों के छिपने के लिए इस्तेमाल होता होगा.

वीडियो ने बटोरे लाखों व्यूज
इस वीडियो को अब तक 27 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस अनोखी खोज को देखकर हैरान हैं और जॉशुआ के हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. हाइकिंग का ये अनुभव वाकई किसी हॉलीवुड फिल्म जैसा था!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement