आजकल पहाड़ों पर हाइकिंग करना लोगों का पसंदीदा शौक बनता जा रहा है. हाइकिंग यानी पहाड़ों और जंगलों के बीच पैदल सैर करना, जहां जिंदगी के शोर से दूर शांति का अनुभव होता है. कुछ ऐसा ही रोमांचक अनुभव एक शख्स ने शेयर किया, जब उसे पहाड़ों पर घूमते हुए पत्थर से बनी एक रहस्यमयी झोपड़ी और उसके अंदर गहरी सुरंग मिली.
झोपड़ी में मिला गुप्त रास्ता
इंस्टाग्राम यूजर जॉशुआ मैकार्टनी, जो एक हाइकर हैं और अपने 5 लाख फॉलोअर्स के लिए अनोखे वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में पहाड़ों पर हाइकिंग के दौरान इस झोपड़ी तक पहुंचे. अंदर झांकने पर उन्हें लोहे की सीढ़ियों से जुड़ी एक गहरी सुरंग नजर आई. जैसे ही वह सीढ़ियों से नीचे उतरे, उन्होंने पाया कि सुरंग और गहराई तक जाती है.
सुरंग के अंदर मिला भूलभुलैया जैसा ढांचा
जैसे-जैसे जॉशुआ सुरंग के अंदर जाते गए, उन्हें एक अलग ही नजारा देखने को मिला. लंबे अंधेरे की जब सुरंग जब खत्म हुई तो एक ऐसी जगह दिखी जहां इंसानों का रहना का बसेरा दिखा.सुरंग के आखिर में एक बड़ा खाली चैम्बर मिला, जहां नहाने के लिए बाथरूम, कई कमरे, और अन्य खाली स्थान थे. ऐसा प्रतीत होता था कि यह जगह किसी प्रयोग या सैन्य गतिविधि के लिए बनाई गई थी. भूलभुलैया जैसे रास्तों की वजह से जॉशुआ को डर भी लगने लगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों से पूछा, 'ये जगह आखिर क्या हो सकती है?'
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए जवाब
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपने-अपने अनुमान लगाए. किसी ने इसे एयर रेड बंकर कहा तो किसी ने इसे परमाणु हमले से बचने की जगह बताया. कुछ लोगों ने इसे सैन्य बंकर बताया, जो युद्ध के दौरान सैनिकों के छिपने के लिए इस्तेमाल होता होगा.
वीडियो ने बटोरे लाखों व्यूज
इस वीडियो को अब तक 27 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस अनोखी खोज को देखकर हैरान हैं और जॉशुआ के हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. हाइकिंग का ये अनुभव वाकई किसी हॉलीवुड फिल्म जैसा था!
aajtak.in