पहचान छुपाकर 2 साल की डेटिंग, शेयर किए न्यूड VIDEO, फिर सामने आया खौफनाक सच

एक शख्स ने रेडिट पर हैरान करने वाला किस्सा शेयर किया. 24 साल के इस युवक ने बताया कि कैसे ऑनलाइन डेटिंग उसके लिए सबसे बड़ी भूल साबित हुई. कुछ ऐसा हुआ कि वह ट्रॉमा में आ गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Getty Images) सांकेतिक तस्वीर (Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

सोशल मीडिया का जमाना है और खरीदारी की तरह ही लोग डेटिंग भी ऑनलाइन करते हैं. ये सब काफी आसान है लेकिन इसमें सामने वाले की असलियत को लेकर कई बार बड़ा रिस्क हो जाता है. हाल में एक शख्स के साथ इसी ऑनलाइन डेटिंग में कुछ बहुत ज्यादा अजीब हो गया. शख्स ने रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर किया जो कि हैरान करने वाला था. 24 साल के इस युवक ने लिखा- मैंने सिर्फ मजे के लिए कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक NSFW (not safe for work) अकाउंट बनाया. 

Advertisement

उसने आगे कहा- मैं चाहता था कि यह मेरी रियल लाइफ से अलग हो, इसलिए मैंने कभी अपना चेहरा न दिखाने की योजना बनाई. लगभग एक सप्ताह तक कई अकाउंट से पोस्ट करने और फ़्लर्ट करने के बाद, मुझे लगभग 12 अन्य लोगों के साथ एक ग्रुप चैट में जोड़ा गया.
 
उसने बताया- ग्रुप चैट मूल रूप से एक ऐसी जगह थी जहां हम सभी एक दूसरे को न्यूड तस्वीरें भेजते थे और एक-दूसरे से राय पूछते थे. ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत मजेदार था. अपनी कई तस्वीरें शेयर करने के बाद मुझे ग्रुप मेंबर्स में से एक का पर्सनल मैसेज आया.मैंने देखा कि ये कोई 23 साल की लड़की बैला थी. उसने मुझे अपने सीने पर मेरा नाम लिखकर एक तस्वीर भेजी थी और मुझे लगता है कि उसके बाद मुझे उससे प्यार हो गया. 

Advertisement

उसने आगे लिखा- पहले तो हम काफी दोस्ताना तरीके से बात करते थे लेकिन जल्दी ही हम सेक्सटिंग करने लगे और एक-दूसरे को वीडियो भेज रहे थे.हम दोनों वास्तव में एक-दूसरे के प्यार में पड़ने लगे थे.हमारी काफी पसंद एक जैसी थी. हम दो साल तक एक-दूसरे को तस्वीरें और मैसेज भेजते रहे - और अपने रिश्ते को ई-डेटिंग का नाम दिया. लेकिन सच्चाई तब सामने आनी शुरू हुई जब मेरे माता-पिता ने लॉकडाउन के बाद पूरे परिवार को एक साथ नियाग्रा फॉल्स के लिए रोड ट्रिप पर ले जाने का फैसला किया.

उन्होंने कहा- 'मेरे माता-पिता ने एक RV Caravan किराए पर ली. वे मुझे और मेरे भाई-बहनों को रास्ते में पिक करने वाले थे क्योंकि हम शहर से बाहर रहते थे. सबसे पहले मुझे लेने के बाद हम आगे बढ़े. कैरवैन में बैठे- बैठे  मैंने बैला को मैसेज किया तो उसने बताया कि वह छुट्टियों पर जा रही है और हो सकता है कि ड्राइव के दौरान उसे इंटरनेट सेवा न मिले. मैंने कहा कि  मैं भी तो छुट्टी पर ही जा रहा हूं .

उसने आगे लिखा- हम 3 घंटे बाद हम मेरी बहन सारा के घर पर पहुंचे. मैं अपनी बहन के घर पर बाथरूम यूज करने के लिए गया तो यहां  मैं हैरान रह गया क्योंकि बैला ने सारी तस्वीरें ऐसे ही बैकग्राउंड से भेजी थीं. मैंने बहन से पूछा कि क्या तुम रूम मेट के साथ रहती हो तो उसने बताया नहीं.मैं समझ गया कि मैं इतने साल से अपनी ही बहन से अश्लील बातें कर रहा था.

Advertisement

उसने आगे लिखा - अब सब कुछ साफ हो चुका था और मैं कुछ समय के लिए ट्रॉमा में आ गया था. यकीन नहीं होता कि मैंने अपनी बहन की अश्लील तस्वीरें देखी थीं. मैंने तुरंत बैला को ब्लॉक किया और अपना अकॉउंट डिलीट किया. मैं नहीं चाहता कि सारा को कभी भी इसके बारे में पता चले क्योंकि मैं खुद ही ट्रॉमा में हूं. लोगों ने शख्स के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए और कहा कि तुम्हारी गलती नहीं है खुद को मत कोसो. कई लोगों ने ये भी कहा कि इसीलिए ऑनलाइन डेटिंग ठीक नहीं होती.

Disclamer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement