दुनिया में हमारे आस पास कई ऐसे लोग होते हैं जिनके साथ आप कितना भी अच्छा क्यों न कर लें, वे आपकी बात का गलत मतलब ही निकलते हैं.ऐसे लोगों के साथ बहस जीत पाना लगभग नामुमकिन होता है. हाल में एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ की और बदले में उसे ऐसी खरी खोटी सुननी पड़ी कि उसे कुछ समझ नहीं आया.
'मैं कैसी लग रही हूं?'
पूरा किस्सा रेडिट पर लिखते हुए शख्स ने बताया कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार हो रहा था. मेरी गर्लफ्रेंड ने मैचिंग हैडबैंड के साथ पोल्का डॉट वाली ड्रेस पहनी. साथ ही उसने सिर पर एक बो लगाया हुआ था. उसने मुझसे पूछा- मैं कैसी लग रही हूं? इसपर मैंने जो जवाब दिया उससे तो मानो वह बौखला गई और बुरी तरह से मुझसे लड़ने लगी.
'क्या तुमने मुझे चुहिया कहा?मैं क्या गटर में रहती हूं?'
शख्स ने बताया- मैंने उससे कहा था- तुम बहुत क्यूट लग रही हो- बिल्कुल 'मिनी माउस' की तरह. इस बात से मेरा मतलब था कि वह मिनी माउस की तरह क्यूट लग रही है. लेकिन उसने गस्से में जवाब दिया- 'क्या तुमने मुझे चुहिया कहा?मैं क्या गटर में रहती हूं?' मैं इस बात से थोड़ा हैरान रह गया. फिर भी मुझे लगा कि शायद वह मजाक कर रही है. मैंने कहा- नहीं नहीं मेरा मतलब डिजनी कैरेक्टर मिनी माउस से है, वो एक अलग स्पेसी है.
'चूहे तो तुम हो, तुम गटर में रहते हो मैं नहीं'
लेकिन मेरा समझाना बेकार था क्योंकि वह बुरी तरह से भड़क गई थी. उसने चिल्ला- चिल्लाकर मुझे भला बुरा कहना शुरू कर दिया. उसने कहा- चूहे तो तुम हो, तुम गटर में रहते हो मैं नहीं. मैं अपनी कार की चाबी लिए वहां स्तब्ध खड़ा रहा. पता नहीं वो क्या बोले जा रही थी. उसने गुस्से में अपना पर्स उठाया और निकल गई. मुझे समझ नहीं आया कि मैंने किया क्या है? मैंने अगले दिन उसे फोन करने की कोशिश की तो समझ आया उसने मुझे ब्लॉक कर दिया है. इतनी सी बात पर अब हम अलग हो चुके हैं.
'ब्रेकअप का बहाना ढूंढ रही होगी'
शख्स के इस पोस्ट पर लोगों ने हैरानी जताई और ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने कहा- शायद वह तुमसे अलग होने का बहाना ढूंढ रही थी. एक अन्य ने लिखा- डोमिनेटिंग है ये लड़की, बिना बात इतना झगड़ किया.
aajtak.in