सिर्फ 1 मिनट पहले निकली ऑफिस से, कंपनी ने नौकरी से निकाला, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

चीन की ग्वांगझोउ सिटी में काम करने वाली वांग नाम की महिला को सिर्फ 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था. इस महिला ने मंथ में सिर्फ 6 बार ऐसा किया

Advertisement
क्या है मामला? सिर्फ 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ा, कंपनी ने नौकरी से निकाला ( सांकेतिक तस्वीर-AI) क्या है मामला? सिर्फ 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ा, कंपनी ने नौकरी से निकाला ( सांकेतिक तस्वीर-AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

ऑफिस कल्चर में देर-सबेर के किस्से आपने खूब सुने होंगे. भारत में तो ऐसी बातें आम हैं, लेकिन चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

चीन की ग्वांगझोउ सिटी में काम करने वाली वांग नाम की महिला को सिर्फ 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था. इस महिला ने मंथ में सिर्फ 6 बार ऐसा किया, लेकिन अब कोर्ट ने कंपनी के इस फैसले को 'ग़ैरक़ानूनी' करार दिया है.

Advertisement

तीन साल से कर रही थीं काम
वांग तीन साल से कंपनी में काम कर रही थीं और उनका परफॉर्मेंस भी बेहतरीन बताया गया, लेकिन कंपनी ने अचानक ऑफिस की निगरानी फुटेज के आधार पर उन्हें बर्खास्त कर दिया कि वो हर बार तय समय से एक मिनट पहले चली जाती थीं.

यह भी पढ़ें: चीन की सड़कों पर उतरा 'रोबोट पुलिसवाला', इंसानों जैसी चाल-ढाल और AI का दिमाग

कोर्ट का क्या कहना है?
लोकल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि महज 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ना को जल्दी निकलना नहीं माना जा सकता. कंपनी ने न तो कोई वार्निंग दी और न ही उनके व्यवहार को सुधारने की कोशिश की. इसलिए यह बर्खास्तगी नाजायज है.
कोर्ट ने कंपनी को निर्देश दिया कि वांग को उचित मुआवजा दिया जाए, हालांकि राशि का खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इतनी साफ हैं Dubai की सड़कें? सफेद मोजे पहनकर किया टेस्ट, नतीजा हैरान कर देगा!

यह भी पढ़ें: जॉब के लिए Dubai बेहतर या भारत, CA ने समझाया पूरा हिसाब, पोस्ट हुई वायरल!

पहले भी हुए हैं ऐसे केस

नवंबर 2024 में एक शख्स को ऑफिस में झपकी लेने के चलते नौकरी से निकाला गया था, लेकिन कोर्ट ने उसे 41 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया. मार्च 2025 में बीजिंग की एक लॉ फर्म पर ओवरटाइम को लेकर जुर्माना लगाया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर सराहा गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement