दुबई दुनिया की नजर में एक ऐसा शहर है, जो अपनी शान-ओ-शौकत से दुनियाभर के इन्वेस्टर्स को आकर्षित करता है. यह न सिर्फ एक चमचमाता शहर है, बल्कि अपनी सफाई और चमचमाती सड़कों के लिए भी जाना जाता है.लेकिन सवाल ये है-क्या दुबई वाकई उतना ही साफ और परफेक्ट है, जितनी उसकी छवि दिखाई देती है? इसी की सच्चाई जानने के लिए एक इंफ्लुएंसर ने ऐसा कदम उठाया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
दुबई की सड़कों की सफाई कितनी है, ये परखने के लिए एक इंफ्लुएंसर ने अनोखा तरीका अपनाया. उसने सफेद मोजे पहनकर सड़कों पर चलने की ठानी और पूरे शहर में घूमना शुरू कर दिया. इस एक्सपेरिमेंट का मकसद यही था कि देखा जाए—क्या दुबई की सड़कें सच में इतनी साफ हैं कि सफेद मोजों पर धूल का एक कण भी न दिखे? यानी टेस्ट ये था कि मोजे आखिर कितने गंदे होते हैं!
यह भी पढ़ें: दुबई में कितना कमा रहे भिखारी? एक दिन का कलेक्शन लाखों में
तो शुरूआत होती है बुर्ज खलीफा के आसपास की सड़को पर .इंफ्लुएंसर ने वहां से चलना शुरू किया. फिर उसकी मॉल, गलियों में सफर किया. यहां तक की इसका सफर मॉल के रेस्टरूम तक गया था. उसके हर कदम को कैमरा फॉलो कर रहा था.
देखें वायरल वीडियो
घंटों शहर में घूमने के बाद वो शख्स अपने कमरे में लौटता है और कैमरे के सामने मोजे उतारकर दिखाता है कि क्या वे सच में गंदे हुए या वैसे ही साफ हैं. नतीजा वाकई चौंकाने वाला होता है. मोजे बिल्कुल नए जैसे ही नजर आते हैं. न कोई धूल, न कोई दाग. इस नतीजे से साफ हो जाता है कि दुबई की सड़कों की सफाई वाकई काबिले-तारीफ है!
यह भी पढ़ें: जॉब के लिए Dubai बेहतर या भारत, CA ने समझाया पूरा हिसाब, पोस्ट हुई वायरल!
लोगों को नहीं हुआ यकीन
इस वीडियो को @lovindubai नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. वायरल रील को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, कई लोग इस नतीजे पर यकीन नहीं कर पा रहे. किसी ने कहा कि शख्स ने मोजे का सिर्फ अंदर का हिस्सा ही दिखाया है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि दुबई में सफाई तो है, लेकिन इतनी भी नहीं कि मोजे एकदम नए जैसे नजर आएं. वहीं कुछ यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि हो सकता है, वीडियो के लिए मोजे बदल दिए गए हों!.
aajtak.in