लेडी डेथ: एक महिला जिसने 309 लोगों को गोलियों से भून डाला

कहा जाता है कि इस महिला के सामने जो भी दुश्मन आया, उनमें से कोई भी जिंदा नहीं बच सका. इस महिला का निशाना हमेशा बेहद सटीक रहता था.

Advertisement
महिला स्नाइपर इरीना स्टारिकोवा हाल में हुई थी गिरफ्तार (Facebook) महिला स्नाइपर इरीना स्टारिकोवा हाल में हुई थी गिरफ्तार (Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • रूस की सबसे चर्चित महिला स्‍नाइपर की कहानी
  • दूसरे विश्‍वयुद्ध में थी अहम भूमिका

हाल ही में कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यूक्रेन की सेना ने एक ऐसी महिला स्‍नाइपर को पकड़ लिया है, जिसने करीब 40 लोगों को मार डाला था. इरीना स्टारिकोवा नाम की इस महिला की तस्वीरें भी जारी की गई थीं. 

रूस की ओर से लड़ रही इरीना, सर्बिया की रहने वाली बताई गई थी. 2014 से ही यूक्रेन इरीना की तलाश कर रहा था, क्योंकि वह पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों के साथ काम कर रही थीं.

Advertisement

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतिहास में रूस (तब सोवियत संघ) की एक ऐसी महिला स्नाइपर रही हैं जिन्होंने 309 लोगों को गोलियों से भून डाला था.

रूस की ल्यूडमिला पावलिचेंको ने दूसरे विश्व युद्ध के समय लड़ाई लड़ी थी. कहा जाता है कि उनके सामने जो भी दुश्मन आया, वह बच नहीं सका. उनका निशाना काफी सटीक होता था. ल्यूडमिला पावलिचेंको कीव के पास की ही रहने वाली थीं और उन्हें लेडी डेथ कहा जाने लगा था.

ल्यूडमिला पावलिचेंको ने जिन लोगों को निशाना बनाया था उनमें से ज्यादातर नाजी समर्थक थे. 1942 में एक घाव की वजह से उन्होंने स्‍नाइपर का काम छोड़ दिया था.

ऐसी ही कहानी रूसी महिला स्‍नाइपर येलिज़ावेटा मिरोनोव की भी है. उन्‍होंने 34 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. उनकी उम्र तब महज 17 साल थी जब 1941 में रूस पर जर्मनी ने हमला किया था. हाईस्‍कूल खत्‍म करने के बाद ही येलिज़ावेटा मिरोनोव रेड आर्मी में भर्ती हो गई थीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement