'अंबानी क्या खिलाएंगे जो मैं खिला रहा', छात्रों को भोज देकर बोले खान सर- यहां भविष्य के अमीर आए हैं

खान सर अपने स्टूडेंट को चौथी बार को शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. इस बार भी बच्चों का हुजूम दावत उड़ाने पहुंचा हुआ था. इस दौरान खान सर खुद सभी के स्वागत में लगे थे और पूछ-पूछ कर बच्चों को खिला रहे थे. उन्होंने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं. अंबानी ने अपनी शादी में भले ही सिर्फ अमीरों को खिलाया, लेकिन मैं अपनी शादी की पार्टी भारत के भविष्य के अमीरों को दे रहा हूं.

Advertisement
खान सर ने चौथी बार बच्चों को दिया शादी का भोज खान सर ने चौथी बार बच्चों को दिया शादी का भोज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

खान सर ने अपनी शादी की चौथी पार्टी बच्चों को दी. उन्होंने कहा कि अब तक 60 हजार स्टूडेंट भोज खा चुके हैं. इस दौरान चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि अंबानी क्या खिलाएंगे, जो मैं खिला रहा हूं. नीतीश कुमार एक दिन के लिए पटना खाली कर दें तो 40 मिलियन ऑनलाइन स्टूडेंट्स को भी एक दिन में 156 प्रकार का खाना खिला दूं.

Advertisement

खान सर ने बिहार तक से बातचीत में बताया कि इन लोगों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. आज के दिन ये सभी हमारे स्टूडेंट नहीं गेस्ट हैं. इन लोगों के लिए 156 प्रकार का भोजन बना है. जिसे जो खाना है, वो खाए. यहां वेज, नॉनवेज, साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन हर तरह का खाना मौजूद है. जिसे जो पसंद आए वो खा सकते हैं. 

पार्टी के दौरान बच्चों से हंसी-मजाक करते दिखे खान सर
बच्चों को शादी की पार्टी देने के दौरान खान सर ने अपने फेमस मजाकिया अंदाज में बच्चों के साथ हंसी मजाक करते भी दिखे. उन्होंने बताया कि कुछ बच्चों ने कहा कि मैं काला हूं तो मेरे लिए क्या है. इस पर मैंने कहा भी जो काला है वो काला रसगुल्ला खाओ जो गोरा है वो उजला रसगुल्ला खाओ. यहां किसी चीज की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि अंबानी क्या खाना खिलाएंगे जो हम अपने बच्चों को खिला रहे हैं. 

Advertisement

अंबानी की पार्टी को भी बताया फेल 
अंबानी की शादी से तुलना पर खान सर ने कहा कि देखिए, अंबानी की शादी की पार्टी और मेरी शादी में अंतर है. मैं भी लोगों को खिला रहा हूं, उन्होंने भी कई दिनों तक खिलाया था.  उन्होंने अपनी शादी में सिर्फ अमीरों को बुलाया था और मैं उन्हें बुला रहा हूं जो फ्यूचर में अमीर बनेंगे.यहां जो भी खाना खा रहे हैं वो देश का भविष्य हैं. 

स्टूडेंट के अलावा 10 हजार लोगों को दे चुके हैं पार्टी
उन्होंने बताया कि मेरे लगभग 50 हजार लड़के और 20 हजार लड़की स्टूडेंट हैं. साथ ही 10 हजार के आसपास हमारे गेस्ट  थे, जिसमें टीचर, डॉक्टर, पॉलिटिशिय यानी अगल-अलग क्षेत्र के लोग थे. पहली बार जो शादी के रिसेप्शन में जो भी खाना का मेन्यू था, वही यहां भी है. कहीं कोई भेदभाव मैंने नहीं किया है. वोलोग भी वीआईपी थे और आज जो बच्चे खा रहे हैं वो भी वीआईपी हैं. 

'सिर्फ एक दिन लिए नीतीश कुमार पटना खाली कर दें'
अपने ऑनलाइन स्टूडेंट को पार्टी देने की बात पर भी खान सर ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि  मेरे 25 मिलियन यूट्यूब पर स्टूडेंट हैं और 15 मिलियन एप्लिकेशन पर हैं. टोटल 40 मिलियिन लोग हैं. हम 40 मिलियन लोगों को एक साथ एक दिन में 156 प्रकार का खाना खिलाने के लिए रेडी हैं, बशर्ते नीतीश कुमार एक दिन के लिए पूरा पटना खाली कराकर दे दें मुझको. आराम से इतने लोगों को खाना खिला देंगे. लेकिन इतने लोगों को बुलाने के लिए जगह भी तो होनी चाहिए. अंबानी क्या खिलाएंगे अपनी शादी में जितना हम खिला रहे हैं लोगों को.

Advertisement

अपने सभी स्टूडेंट को बनाया गेस्ट
खान सर ने कहा कि मैंने जब यहां पार्टी को मैनेज करने वाले लोगों को बताया कि तैयार हो जाइए गेस्ट आ रहे हैं, तो उन्होंने पूछा कौन लोग है. तब मैंने कहा कि सभी हमारे स्टूडेंट्स हैं. आज यहां फिर से सिर्फ लड़कों को भोज दिया जा रहा है. सभी बच्चे होस्टल और पीजी में रहते हैं. वहां कैसा खाना मिलता है, सब जानते हैं. घर से दूर रहने वाले बच्चों को भी अच्छा खाना खाने का मन करता है. इसी बहाने वेलोग भी यहां अपने मनपंसद का खाना खाएंगे. 

60 हजार बच्चों को दे चुके हैं भोज
खाने को लेकर बात चली तो खान सर ने कहा कि हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को जो खाना मिलता है, उसके लिए भी गाइड लाइन बनना चाहिए. क्योंकि कई बच्चे हॉस्टले के मेस का खाना खाकर जॉन्डिस लेकर बैठ जाते हैं. खान सर ने बताया कि अभ तक 60 हजार बच्चों को शादी की दावत दे चुके हैं. 42 हजार बच्चों को खिला चुके हैं और आज 15 से 17 हजार बच्चे खाना खाएंगे. यानी आंकड़ा 60 हजार तक पहुंच जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement