हादसे में घायल हुई दुल्हन, मगर नहीं टूटा सात फेरे का वादा, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई शादी

केरल में सामने आई यह शादी सचमुच किसी फिल्म के सीन से कम नहीं थी.दुल्हन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर पर लेटी थी और दूल्हे ने वहीं उसकी मांग भरी और सात जन्मों का वादा निभाया.

Advertisement
अस्पताल ने न्यूरोसर्जरी टीम से अनुमति लेकर इमरजेंसी वार्ड में ही शादी की व्यवस्था कर दी(Photo-ITG) अस्पताल ने न्यूरोसर्जरी टीम से अनुमति लेकर इमरजेंसी वार्ड में ही शादी की व्यवस्था कर दी(Photo-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

केरल से 21 नवंबर 2025 को सामने आई यह भावुक घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी. शादी के दिन सुबह ही सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई दुल्हन स्ट्रेचर पर लेटी थी, उसके चारों ओर डॉक्टर और नर्सें खड़ी थीं, और सामने दूल्हा शेरॉन अपनी दुल्हन का हाथ कसकर थामे हुए. अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड उस दिन अचानक शादी का मंडप बन गया.

Advertisement

क्या था मामला
दुल्हन अवनि शादी से कुछ घंटे पहले अलप्पुझा के कुमारकोम मेकअप कराने जा रही थीं. सुबह करीब 3 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना गंभीर था कि अवनि की रीढ़ की हड्डी में भारी चोट आई. उन्हें पहले कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, फिर हालत गंभीर देखकर कोच्चि के VPS लेकशोर अस्पताल भेज दिया गया.

मुहूर्त नहीं टूटेगा
शादी उसी दिन दोपहर में होनी थी. परिवारों ने महीनों से तैयारी कर रखी थी, मेहमान वेन्यू पहुँच चुके थे, खाना बन चुका था. लेकिन अस्पताल में दुल्हन को स्ट्रेचर पर लेटा देख दोनों परिवारों ने तय किया-मुहूर्त नहीं टूटेगा. अवनि जहां है, वहीं शादी होगी.

अस्पताल प्रशासन ने न्यूरोसर्जरी टीम से सलाह लेकर इमरजेंसी विभाग में ही शादी की व्यवस्था कर दी. डॉक्टरों और नर्सों ने न सिर्फ अनुमति दी, बल्कि गवाह बनकर खड़े भी रहे. दोपहर 12:15 से 12:30 के बीच, तय शुभ मुहूर्त पर, शेरॉन ने स्ट्रेचर पर लेटी अवनि की मांग में सिंदूर भरा. उस पल पूरे वार्ड में एक भावुक सन्नाटा था, जिसे देखकर सभी की आंखें नम हो गईं.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. सुदीश करुणाकरण ने बताया कि अवनि की स्पाइनल इंजरी गंभीर है और उन्हें जल्द सर्जरी की जरूरत होगी. शेरॉन एक इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और पूरी रस्म के दौरान अपनी दुल्हन का हाथ थामे रहे.

इस बीच, शादी स्थल पर पहुंचे मेहमानों को वही भोजन परोसा गया, क्योंकि वहां मौजूद किसी को उम्मीद नहीं थी कि असली शादी अस्पताल के इमरजेंसी रूम में हो जाएगी.

यह अनोखी शादी साबित करती है कि हालात कितने ही कठिन क्यों न हों, सच्चा साथ और रिश्तों की मजबूती हर बाधा को हरा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement