जापान में सुनामी आने की पहले हो चुकी थी भविष्यवाणी! जापान की 'बाबा वेंगा' ने बताई थी तारीख

जापान में आई सुनामी की पहले ही भविष्यवाणी हो चुकी थी. जापान की चर्चित भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी ने इस साल जुलाई में जापान में सुनामी आने की चेतावनी दी थी. इसके बाद से वहां घूमने जाने वाले लोग अपनी छुट्टियां रद्द करने लगे थे.

Advertisement
जापान के फुकुशिमा प्रान्त के योत्सुकुरा समुद्र तट पर सुनामी की चेतावनी के बाद इलाके को खाली करने का निर्देश दिया गया (Photo - Reuters) जापान के फुकुशिमा प्रान्त के योत्सुकुरा समुद्र तट पर सुनामी की चेतावनी के बाद इलाके को खाली करने का निर्देश दिया गया (Photo - Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

जापान में एक बार फिर से सुनामी की भयानक लहरों से हड़कंप मचा हुआ है. जापान के अलावा अमेरिका के कैलिफोर्निया और हवाई में भी सुनामी ने कहर मचाया हुआ है. इसके अलावा 8.8 तीव्रता वाले भूकंप से रूस भी दहल चुका है. ये संयोग ही है कि इन प्राकृतिक आपदाओं के बारे में एक भविष्यवक्ता ने काफी पहले भविष्यवाणी कर दी थी. 

Advertisement

इस भविष्यवक्ता को जापानी 'बाबा वेंगा' के नाम से जाना जाता है. इनकी कही बातें इतनी सटीक होती हैं कि कुछ महीने पहले जापान की यात्रा पर जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया था, जब इस भविष्यवक्ता ने जुलाई में सुनामी आने की चेतावनी दी थी. लोग जुलाई के लिए अपनी यात्राएं रद्द करने लगे थे. तब जापान के अधिकारियों ने सुनामी आने को लेकर की गई भविष्यवाणी को नजरअंदाज करने की अपील की थी.

बुल्गेरियाई बाबा वेंगा से होती है रियो तात्सुकी की तुलना
जापान की 'बाबा वेंगा' कही जाने वाली मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने 5 जुलाई या इसके आसपास जापान में एक बड़ी सुनामी के आने की चेतावनी दी थी. इनकी तुलना बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा से की जाती है, जो कई आपदाओं और वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी के लिए जानी जाती हैं. 

Advertisement

2011 में आई महासुनामी को लेकर की थी सटीक भविष्यवाणी
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा की तरह ही जापान की रियो तात्सुकी ने भी जापान में होने वाली आपदाओं को लेकर पूर्व में सटीक भविष्यवाणियां की हैं. वह एक मंगा आर्टिस्ट हैं. मंगा एक तरह का ग्राफिक नॉवेल होता है. तात्सुकी इसी कॉमिक्स के जरिए भविष्यवाणी करती हैं.  

यह भी पढ़ें: क्या है वो चर्चित भविष्यवाणी? जिसे सुन अब लोग अपने घूमने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं

1999 में इनकी एक ग्राफिक नॉवेल आई थी, जिसका नाम 'द फ्यूचर आई सॉ' था. इसमें उन्होंने 2011 में जापान में एक महाआपदा आने का संकेत दिया था. ये भविष्यवाणी एकदम सटीक थी. 2011 में एक भयानक सुनामी आई थी और इस दौरान फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर क्षतिग्रस्त हो गया था. इस आपदा में 18 हजार लोग मारे गए थे.

30 जुलाई को जापान के तट पर 16 जगहों पर आई सुनामी 
2021 में तात्सुकी की 'द फ्यूचर आई सॉ' का नया संस्करण आया था. इसमें उन्होंने जुलाई 2025 में फिर से जापान में एक सुनामी आने की भविष्यवाणी की थी. इसी भविष्यवाणी को लेकर इस साल लोग जापान जाने की अपनी छुट्टियां रद्द करे लगे थे. अब 30 जुलाई को जापान में 16 जगहों पर सुनामी की लहरें उठ रही हैं. वहां हर तरफ इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं और एक बार फिर से ये भविष्यवक्ता चर्चा में है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement