कैलिफोर्निया की रहने वाली ऑशप्रीत इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने लाइफस्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, ऑशप्रीत इतनी अमीर हैं कि कोई भी उनका लाइफस्टाइल देखकर जल जाए. उन्होंने हाल ही में अपनी आलीशान जिंदगी की एक झलक लोगों को TikTok वीडियो के लिए जरिये दिखाई.
'डेली स्टार' के मुताबिक, 22 साल की ऑशप्रीत सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं. वो कोई नौकरी भी नहीं करतीं. ये सारा पैसा उन्हें उनके माता-पिता से मिलता है. उन्होंने अपने TikTok अकाउंट (@_ashhhhh__) पर वीडियो के जरिए बताया कि वो कभी-कभी प्राइवेट जेट्स में सफर करती हैं. उन्हें फैंसी सुपरकार्स में सैर करना भी बहुत पसंद है. इस वीडियो में उन्होंने लोगों को अपना गैरेज भी दिखाया, जहां उनके पापा की लग्जरी गाड़ियां खड़ी रहती हैं. इसमें लैंबॉर्गिनी और फेरारी जैसी कई गाड़ियां शामिल हैं.
उन्होंने दिखाया कि किस तरह सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वो एक प्राइवेट जेट में सफर के लिए जा रही है. उन्होंने वीडियो में दिखाया कि वह दुनिया के लग्जरी ब्रैंड्स Louis Vuitton, Dior और Gucci से शॉपिंग करती हैं.
उन्होंने अपने 21वें जन्मदिन को मैक्सिको के एक विला में बेहद शानदार तरीके से मनाया था. उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक गुब्बारे के अंदर 100-100 के यूएस डॉलर्स को रोल करके अंदर डाल दिए थे. ऐसा इसलिए किया गया ताकि जब गुब्बारा फटे तो ये सभी नोट हवा में उड़कर बिखर जाएं.
हालांकि, ऑशप्रीत ने यह भी बताया कि वो इस तरह की जिंदगी अपने माता-पिता की बदोलत ही जी रही हैं. उनके माता-पिता ने इसके लिए बहुत मेहनत की है.
इससे पहले भी ऑशप्रीत अपनी आलीशान जिंदगी के काफी वीडियो TikTok पर डाल चुकी हैं. कई लोगों ने ऑशप्रीत के इस लाइफस्टाइल को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने उनकी तारीफ की. तो किसी ने आलोचना. एक यूजर ने लिखा, ''अगर आपको मेड की जरूरत हो तो बता सकती हैं.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''हमें पता चल गया कि तुम अमीर हो.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''हालांकि इस तरह की जिंदगी तुम अपने माता-पिता के पैसों से जी रही हो. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो ये सब अफोर्ड नहीं कर सकते. इसलिए ऐसी वीडियो नहीं डालनी चाहिए.''
aajtak.in