रूस की रहने वाली 15 साल की एवनिका सादवाकस सबसे ताकतवर लड़की के रूप में फेमस हैं. अपनी मुक्केबाजी से वह बड़े-बड़े धुरंदरों को भी धूल चटा दें. एवनिका का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ है, जिसमें वह पेड़ पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाती हुई दिख रही हैं. हालांकि, ये वीडियो साल 2017 का है. लेकिन एक बार फिर यह वीडियो वायरल हुआ है.
एवनिका बॉक्सिंग की प्रैक्टिस तब से करती आ रही हैं, जब वह महज चार साल की थीं. इसमें एवनिका के पिता रस्ट्रम भी उनकी काफी मदद करते हैं. वह खुद एक बॉक्सिंग के कोच हैं. अपने पिता की तरह ही एवनिका भी अब एक कुशल बॉक्सर बन गई हैं.
एवनिका का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे वह पेड़ पर लगातार पंच मार रही हैं. वह पेड़ पर पंच मारकर पहले पेड़ को कमजोर करती हैं, जिससे कि वह थोड़ी ही देर में ढह जाता है. एवनिया का ये वीडियो देखकर लोग काफी हैरान हैं.
‘World’s strongest girl’ punches down a tree using amazing boxing skills pic.twitter.com/Y1TpUC9uzn
— The Sun (@TheSun) January 6, 2022
एवनिका के पिता रस्ट्रम के अलावा उनके 7 भाई-बहनों को भी बॉक्सिंग का उतना ही शौक है. जबकि, एवनिका की मां आनिया एक जिम्नास्ट हैं. बता दें, 12 साल की एवनिका ने एक मिनट में सबसे ज्यादा 654 पंच मारने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यही नहीं, वह तमाम मजबूत चीजों को अपने दमदार पंच से तोड़ देने में माहिर हैं.
Very good. But tree... don't fight back. pic.twitter.com/9xoDndHHxK
— David (@pretzalcoatl) January 8, 2022
Parents must be so proud
— Carson Tighe (@carson_tighe) January 7, 2022
I don’t care nothing about that tree she’s got some nice moves for a little girl she’s gonna be a nice boxer when she gets older
— Lonnie aka sparxx (@Lonnie68660019) January 7, 2022
'द सन' के ट्विटर अकाउंट पर एवनिका का वीडियो देखा जा सकता है. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा, ''बहुत बढ़िया... लेकिन पेड़ आपसे लड़ नहीं सकता.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''इनके पेरेंट्स को काफी गर्व महसूस होता होगा.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''जब यह लड़की बड़ी हो जाएगी तो वह एक अच्छी मुक्केबाज होगी.''
वैसे एवनिका का यह वीडियो साल 2017 में उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे करीब 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया था. एवनिका का saadvakass नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है. 2 लाख 60 हजार से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.