Amazon के पार्सल में निकल गई ये चीज, पैकेट खोलते ही महिला को होने लगी उल्टियां!

इंग्लैंड की कर्कबी में रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा हादसा हुआ कि उसकी ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव एक बुरे सपने में बदल गया. रचेल मैकएडम ने अमेजन से एक साइकिल हेलमेट ऑर्डर किया था, लेकिन पैकेज खोलते ही उनके होश उड़ गए जब उसमें एक आधा सड़ा हुआ चूहा निकला.

Advertisement
अमेजॉन के पार्सल में निकला कुछ ऐसा, पैकेट खोलते ही महिला को आई उल्टियां!( सांकेतिक तस्वीर-AI) अमेजॉन के पार्सल में निकला कुछ ऐसा, पैकेट खोलते ही महिला को आई उल्टियां!( सांकेतिक तस्वीर-AI)

aajtak.in

  • ,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

इंग्लैंड की कर्कबी में रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा हादसा हुआ कि उसकी ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव एक बुरे सपने में बदल गया. रचेल मैकएडम ने अमेजन से एक साइकिल हेलमेट ऑर्डर किया था, लेकिन पैकेज खोलते ही उनके होश उड़ गए जब उसमें एक आधा सड़ा हुआ चूहा निकला.

डेली स्टार के मुताबिक, रचेल ने जैसे ही पार्सल खोला, एक भयानक बदबू उनके चेहरे पर जैसे तीर की तरह लगी. शुरुआत में उन्हें लगा कि यह बदबू शायद पैकेजिंग की वजह से हो सकती है. लेकिन जैसे ही उन्होंने पैकेट को हटाया, एक सड़े हुए चूहे का सामना किया, जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया. इस गंध ने उन्हें इतना परेशान किया कि उन्हें उल्टी तक आ गई. उन्होंने बताया, ये बदबू मेरे कूड़ेदान से भी ज्यादा खराब थी. इससे मेरा पेट ही खराब हो गया.

Advertisement

'पैकेट खोलते ही मुझे आने लगी उल्टियां'

पार्सल खोलने पर रचेल को उसमें पॉलीस्टायरीन के छोटे-छोटे टुकड़े मिले, जो बिखरे हुए थे, जैसे किसी ने चूहे की बीट्स को छोड़ दिया हो. पैकेज के ऊपरी हिस्से में साफ दिख रहा था कि किसी जानवर ने इसे कुतर दिया था. जैसे ही उन्होंने अंदर का बैग खोला, सामने सड़ा हुआ चूहा था. इस भयानक दृश्य ने रचेल को हिला कर रख दिया, और उन्होंने आगे कुछ भी देखने की हिम्मत नहीं जुटाई. रचेल ने बताया कि उनके पास कुत्ते हैं, और चूहों से वे खास सावधानी बरतती हैं क्योंकि ये बीमारियां फैला सकते हैं.

रचेल मैकएडम ने शेयर की तस्वीर

अमेजन ने मांगी माफी

अमेजन की कस्टमर सर्विस से संपर्क करने पर उन्हें पूरा रिफंड दिया गया. इस घटना पर अमेजन ने माफी मांगी और कहा-ऐसे मामले बहुत दुर्लभ हैं और हमने ग्राहक से माफी मांगते हुए उन्हें पूर्ण रिफंड और गेस्टचर ऑफ गुडविल दिया है.

Advertisement

रचेल ने पैकेज को घर के बाहर छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा-मैं उसे घर में नहीं रखना चाहती थी. जब मैंने चूहे को देखा, तो लगा कि पूरे घर को साफ करना पड़ेगा. मैंने ब्लीच से पूरे घर को साफ किया ताकि पूरी तरह सुरक्षित रह सकूं.इस घटना के बाद रचेल ने कहा कि वे अब अमेजन से कभी भी कुछ नहीं खरीदेंगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement