आईटी हब बेंगलुरु में 'अंडों' से ललचाकर एक महिला के साथ हजारों रुपयों की धोखाधड़ी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को चार दर्जन अंडे केवल ₹49 में बेचे जाने का ऑफर मिला. जब महिला ने उस ऑफर को भुनाने की कोशिश की तो उसके क्रेडिट कार्ड से ₹48,000 से अधिक का सफाया हो गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक महिला का नाम शिवानी है. वह बेंगलुरु के वसंतनगर की रहने वाली है. शिवानी ने दावा किया कि उसे एक विज्ञापन लिंक मिला जहां एक प्रतिष्ठित कंपनी कम दाम पर अंडे बेच रही थी.
टीओआई से अपनी आप-बीती साझा करते हुए महिला ने बताया कि, 'विज्ञापन में एक शॉपिंग लिंक का उल्लेख था. जब मैंने उस पर क्लिक किया, तो लिंक मुझे एक पेज पर ले गया. जहां मुर्गियों को कैसे पाला जाता था और अंडे कैसे एकत्र किए जाते थे और साथ ही उन्हें कैसे वितरित किया जाता है इसका जिक्र था.
महिला के अनुसार विज्ञापन में कंपनी 99 रुपये में आठ दर्जन अंडे बेच रही थी और वह भी बिना किसी डिलीवरी चार्ज के.उसे ये ऑफर काफी अच्छा लगा. उसने ₹49 में चार दर्जन अंडे खरीदने का फैसला किया.
महिला जब अपना आर्डर प्लेस कर रही थी तो लिंक उसे एक कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन पेज पर ले गया और यहीं से चीजें बदलनी शुरू हुईं. उसने यहां अपने कार्ड की डिटेल्स दर्ज की. लेकिन बिना ओटीपी आए ही उसके कार्ड से पैसे कट गए.
महिला के मुताबिक, मैंने अपना विवरण दर्ज किया और ऑर्डर देने के लिए उस पर क्लिक किया. यह मुझे अगले पेज पर ले गया जहां उनके पास केवल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान के विकल्प थे.
मैंने एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर सहित अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण दर्ज किया और 'प्रोसीड टू पेमेंट पर क्लिक किया. इसके बाद उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया.
महिला के अनुसार उसने ओटीपी वहां डाला भी नहीं था और उसके क्रेडिट कार्ड से करीब 48,199 रूपये कट गए. जो किसी शाइन मोबाइल एचयू नाम के अकाउंट में क्रेडिट हुए.
गौरतलब है कि महिला के अकाउंट से और पैसे कट सकते थे लेकिन तभी उसे अपने बैंक से एक कॉल आया. जहां उसने सारी बात बताई और तब जाकर बैंक ने कार्ड को ब्लॉक किया.
महिला ने ये भी बताया कि उसने साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930 ) पार कॉल किया जिन्होंने उसे अपने नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज करने को कहा. बहरहाल इस मामले में आईटी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया और जांच जारी है.
aajtak.in