1 बाइक, 8 सवार! हैदराबाद की सड़कों पर देर रात किया स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दबोचा

ट्रैफिक रूल कहता है कि बाइक पर दो ही लोग सफर कर सकते हैं, वो भी हेलमेट पहनकर. लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बाइक पर तीन लोग सवार होते हैं. यह हमारे गली-मोहल्लों में आम बात हो गई है. लेकिन इस बार मामला इससे कहीं ज्यादा है। यहां बात हो रही है ऐसी बाइक सवारी की, जिसमें न तीन, न चार, बल्कि पूरे आठ लोग एक ही बाइक पर सवार होकर सड़क पर दौड़ रहे थे. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
8 लोग एक ही बाइक पर सवार, वीडियो हुआ वायरल 8 लोग एक ही बाइक पर सवार, वीडियो हुआ वायरल

प्रमोद माधव

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

ट्रैफिक रूल कहता है कि बाइक पर दो ही लोग सफर कर सकते हैं, वो भी हेलमेट पहनकर. लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बाइक पर तीन लोग सवार होते हैं. यह हमारे गली-मोहल्लों में आम बात हो गई है.

लेकिन इस बार मामला इससे कहीं ज्यादा है। यहां बात हो रही है ऐसी बाइक सवारी की, जिसमें न तीन, न चार, बल्कि पूरे आठ लोग एक ही बाइक पर सवार होकर सड़क पर दौड़ रहे थे. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है ऐसा रील बनाने की सनक में किया गया है. आठ युवकों ने नेशनल हाइवे पर जानलेवा स्टंट करके देखें गए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये युवक बेखौफ घूम रहे हैं. ना इन्हें अपनी जान की परवाह है, ना ही दूसरों की.

यह घटना हैदराबाद की आउटर रिंग रोड (ORR) सर्विस रोड पर हुई, जो आमतौर पर तेज और भारी ट्रैफिक वाला इलाका है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पांच युवक बाइक पर सवार थे, जबकि अन्य बाइक के चारों ओर स्टंट कर रहे थे। ना किसी ने हेलमेट पहना था, ना ही किसी तरह की सुरक्षा का ध्यान रखा गया.

देखें वीडियो

ये बाइक है या मिनी बस

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया. लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा कि ये युवक नासमझी में ऐसा कर रहे हैं. उनके सामने पूरी जिंदगी पड़ी है. एक छोटा सा हादसा भी ज़िंदगी को बर्बाद कर सकता है. वहीं किसी ने तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने तो बाइक को भी कार से मात दे दी. लेकिन यह कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा शायद इन्हें खुद भी नहीं है. किसी ने कहा ये बाइक को ही मिनी बस बना दिया.

Advertisement

इस गंभीर ट्रैफिक उल्लंघन की शिकायत X पर की गई थी, जिसे साइबराबाद सोशल मीडिया सेल ने राजेंद्रनगर पुलिस को फॉरवर्ड किया. इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया.

राजेंद्रनगर थाना SHO की रिपोर्ट के अनुसार सूचना मिलते ही हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आठ युवकों को ट्रेस किया और RGIA पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. इन सभी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने और ट्रैफिक बाधित करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट न केवल अवैध हैं, बल्कि आपकी और दूसरों की जान के लिए भी घातक साबित हो सकते हैं. ऐसी गतिविधियों से बचें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement