मोमोज वाले से पूछ ली कमाई... जो जवाब मिला, वो कर देगा हैरान! वीडियो को मिले 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज

क्या आपने कभी सोचा है कि एक मोमोज स्टॉल का मालिक एक दिन में कितना कमा लेता है? इंफ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने खुद इस राज को जानने के लिए कमर कसी. एक दिन सड़क किनारे मोमोज स्टॉल लगाने का फैसला किया. पूरे दिन की कमाई का जो खुलासा किया, उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.

Advertisement
 एक दिन में मोमोज वाले की कमाई कितनी होती है? (Photos: Sarthak Sachdeva/Instagram) एक दिन में मोमोज वाले की कमाई कितनी होती है? (Photos: Sarthak Sachdeva/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

क्या आपने कभी सोचा है कि एक मोमोज स्टॉल का मालिक एक दिन में कितना कमा लेता है? इंफ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने खुद इस राज को जानने के लिए कमर कसी. एक दिन सड़क किनारे मोमोज स्टॉल लगाने का फैसला किया. पूरे दिन की कमाई का जो खुलासा किया, उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, जिसे अब तक 2.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सचदेवा ने खुद को पूरी तरह मोमोज बेचने वाले की तरह ढाल लिया. धीरे-धीरे स्टॉल की हलचल भरी भीड़ में घुल-मिल गए. सबसे पहले, सार्थक ने मोमोज बनाने के बेसिक तरीके सीखे, और फिर जैसे ही ऑर्डर की बारिश शुरू हुई, वह हैरान रह गए.

Advertisement

सार्थक के मुताबिक, उन्होंने स्टीम्ड मोमोज की प्लेट 60 रुपये में और तंदूरी मोमो की प्लेट 80 रुपये में बेचीं. वीडियो में उन्होंने स्टॉल की पॉपुलैरिटी पर रोशनी डालते हुए बताया कि पहले 90 मिनट में ही करीब 55 प्लेट बिक चुकी थीं. शाम होते-होते लाइनें खत्म होने का नाम नहीं ले रही थीं. सिर्फ चार घंटों में करीब 121 प्लेट स्टीम्ड  और 60–70 प्लेट तंदूरी मोमोज बिक गए.

देखें वीडियो

 

आखिर एक दिन में कितनी हुई कमाई!

स्टॉल के मुनाफे और खर्चों को समझने के लिए, सार्थक ने मालिक से बातचीत की. मालिक के मुताबिक, करीब 6,000 से 7,000 रुपये के खर्चों के बाद दिन का शुद्ध मुनाफा लगभग 7,500 से 8,000 रुपये बैठता है. सचदेवा ने अनुमान लगाया कि स्टॉल महीने में करीब 2.4 लाख रुपये और सालाना करीब 30 लाख रुपये कमा सकता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खूब धूम मचा दी है. मोमोज वाले की कमाई जानकर लोग दंग रह गए हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा-काश! मैंने कॉरपोरेट में करियर बनाने की बजाय एक मोमोज का स्टॉल खोल लिया होता, तो आज मैं दिल्ली में किराए के मकान में नहीं रहता.

वहीं, एक दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा-इसने तो मेरी डिग्री का हर तरह से अपमान कर दिया.

एक और यूजर ने लिखा-अगर मैंने अपनी ट्यूशन फीस मोमो स्टॉल में लगाई होती, तो शायद अब तक खुद का स्कूल खोल लिया होता. लोगों के इन मजेदार कमेंट्स ने इस वीडियो को और भी वायरल बना दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement