Ola ई-स्कूटर एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल के दिनों में इस स्कूटर को लेकर कई वायरल वीडियो सामने आए हैं. कभी कोई ग्राहक स्कूटर को चौराहे पर आग के हवाले कर देता है, तो कभी लाउडस्पीकर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करता है.
अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गुस्से में आकर Ola ई-स्कूटर पर एक शख्स हथौड़े से वार करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइये जानते हैं Ola ई-स्कूटर से ये शख्स क्यों इतना नाराज हुआ की बीच चौराहे पर ही स्कूटर को तोड़ दिया.
Ola ई-स्कूटर पर बरसे दनादन हथौड़े
वायरल वीडियो में एक शख्स को गुस्से में अपनी Ola ई-स्कूटर पर हथौड़े बरसाते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि वह कंपनी की सर्विस से परेशान होकर यह कदम उठा रहा है.
वीडियो में बैकग्राउंड से रिकॉर्ड कर रहे शख्स की आवाज भी सुनाई देती है. वह कहता है कि इस शख्स ने महज एक महीने पहले ही स्कूटी खरीदी थी, लेकिन पहली सर्विस में ही कंपनी ने 90,000 रुपये का भारी-भरकम बिल थमा दिया.
देखें वायरल वीडियो
जाहिर है, किसी भी स्कूटर की सर्विस के लिए इतना बड़ा बिल ग्राहक को नाराज करने के लिए काफी है. लेकिन यह नाराजगी इस हद तक पहुंच जाएगी कि ग्राहक हथौड़े से स्कूटर को तहस-नहस कर देगा, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पूरे मामले पर Ola Electric की कोई प्रतिक्रिया फिलहाल सामने नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
वीडियो में बहुत सारे कमेंट भी आए. एक शख्स ने लिखा- ऐसा करने से अच्छा उपभोक्ता फोरम पर भी अपना मुकदमा लड़ सकते थे. ये तो आप खुद के पैर पर ही कुल्हाड़ी मार रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों में कम से कम ऐसी दिक्कत तो नहीं आती. चौथे यूजर ने कहा कि कस्टमर को कंपनी से पूरा रिफंड मांगना चाहिए. ज्यादातर यूजर्स ने इस नाराजगी को सही ठहराया, क्योंकि अगर 1 लाख की स्कूटी पर 90 हजार का बिल आ जाए, तो किसी का भी गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचना लाजमी है.
(नोट: ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है, Aajtak.in वीडियो में किये गये दावे की पुष्टि नहीं करता.)
aajtak.in