दूल्हे ने अपने सूट पर करवा लिया बस ये काम, हो गई शादी के खर्च जितनी कमाई!

शादी में दूल्हे की ड्रेस सबसे खास होती है, और दूल्हा भी इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ता. लेकिन इस बार एक दूल्हे की ड्रेस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, क्योंकि उस पर कंपनियों के स्पॉन्सर लोगो लगे हैं. अब यह अनोखी ड्रेस चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement
इस आइडिया में कुल 26 कंपनियों ने हिस्सा लिया-(Photo:X/@dagorenouf) इस आइडिया में कुल 26 कंपनियों ने हिस्सा लिया-(Photo:X/@dagorenouf)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

फ्रांस के लिल शहर के रहने वाले डैगोबर्ट रेनूफ ने अपनी शादी का खर्च निकालने के लिए बहुत ही अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने अपने वेडिंग सूट यानी टक्सीडो पर विज्ञापन बेचकर पैसे जुटाए.

रेनूफ ने जुलाई में बताया था कि वह अपनी शादी का खर्च टक्सीडो पर कंपनियों के लोगो लगवाकर निकालेंगे. उन्होंने एक टेलर के साथ मिलकर अपना सूट फिर से डिजाइन कराया, जिसमें अब कई स्टार्टअप कंपनियों के पैच और लोगो लगे हैं. यह सूट किसी टेक शोकेस जैसा दिखता है.

Advertisement

26 कंपनियों ने मिलकर बनाई ‘स्पॉन्सर्ड वेडिंग ड्रेस’
इस आइडिया में कुल 26 कंपनियों ने हिस्सा लिया. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सॉफ्टवेयर और SaaS जैसी इंडस्ट्री की कंपनियां शामिल थीं. यहां तक कि रेनूफ की अपनी कंपनी CompAi ने भी इसमें योगदान दिया.

रेनूफ ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर बताया था कि वह पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, फिर उन्होंने खुद का स्टार्टअप शुरू किया. उन्होंने उस स्टार्टअप को खड़ा करने में 5 साल और 1 लाख डॉलर से ज्यादा खर्च किए, लेकिन बाद में उन्हें थकान और बर्नआउट का सामना करना पड़ा.

रेनूफ का यह तरीका इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी शादी को एक मार्केटिंग और ब्रांडिंग इवेंट में बदल दिया. उनके सूट पर लगा हर लोगो उस कंपनी का प्रतीक था जिसने उनकी शादी को सपोर्ट किया.

Advertisement


क्या ‘स्पॉन्सर्ड टक्सीडो’ बनेगा नया ट्रेंड?

सोशल मीडिया पर उनके इस टक्सीडो की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो कमाल का आइडिया है, मजेदार और क्रिएटिव दोनों! एक और ने कहा कि टेलर को भी बधाई, लोगो बहुत साफ दिख रहे हैं.एक यूजर ने मजाक में लिखा कि तुम थोड़े पागल हो लेकिन गजब के हो! शादी मुबारक, खुश रहो दोनों.रेनूफ का ये अनोखा आइडिया अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है जहां शादी और बिजनेस दोनों साथ-साथ चल रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement