तौलिया लपेटकर सड़क पर निकली लड़की? घूर-घूरकर देखने लगे लोग, VIDEO

हाल में वायरल एक वीडियो में दिखा कि मिंत्रा फैशन सूपरस्टार और जानी मानी इंफ्लूएंसर तनुमिता घोष मुंबई की सड़कों पर निकल गई और वो भी सिर्फ तौलिए में. आस पास लोग उन्हें हैरान होकर देखने लगे. यहां जानें इसके पीछे क्या था कारण?

Advertisement
फोटो- instagram@thankgod_itsfashion फोटो- instagram@thankgod_itsfashion

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

आज सोशल मीडिया का दौर है और रोजाना एक से एक ट्रेंड चल पड़ते हैं जिसपर लोग वीडियो शूट करते हैं. इसी तरह इन दिनों इंस्टाग्राम पर 'तौबा-तौबा' ट्रेंड चल रहा है जिसपर लोग खास डांस स्टेप पर रहे हैं लेकिन हाल में जब एक लड़की ने इसी गाने पर रील बनाई तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. 

Advertisement

दरअसल मिंत्रा फैशन सूपरस्टार और जानी मानी इंफ्लूएंसर तनुमिता घोष मुंबई की सड़कों पर निकल गई और वो भी सिर्फ तौलिए में. उन्होंने एक पिंक तौलिया खुद को लपेटा हुआ था और एक अपने गीले बालों में बांधा हुआ था जैसे कि वे अभी- अभी बाथरूम से निकली हों. सड़क पर तनुमिता को ऐसे देखकर लोग स्तब्ध रह गए. वीडियो को कैप्शन में तनुमिता ने लिखा है- 'मुंबई के लोग आज मुझे देखकर 'तौबा- तौबा' कर रहे होंगे.' अजीब आउटफिट के साथ तनुमिता ने स्पोर्ट शूज और इयररिंग्स भी पहने हुए हैं.

वीडियो के आखिर में एक नाटकीय मोड़ आता है जब तनुमिता आगे जाकर सड़क पर तौलिया उतार देती हैं और दिखता है कि अंदर उन्होंने एक सुंदर ड्रेस पहना हुआ है. लोग तनुमिता के इस बोल्ड स्टंट से स्तब्ध रह गए. लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने का तनुमिता का मकसद भी पूरा हो गया.

Advertisement

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया, जिसे 10 लाख से अधिक बार देखा गया और हजारों लाइक और शेयर मिले. इसके अलावा लोग इसपर ढेरों कमेंट भी करने लगे. कुछ ने इस बेशर्म कहा तो कुछ ने इसे व्यूज के लिए घटिया स्टंट करार दिया. एक यूजर ने तनुमिता की तुलना उन सेलेब्रिटीज से की जो सुर्खियों के लिए अजीब हरकतें करते दिखते हैं. कई लोगों ने इसे महिलाओं का ओब्जेक्टिफिकेशन बताया.

रिएक्शन के जवाब में, तनुमिता ने साफ किया कि वीडियो 2019 के एक शो का था जहां उन्हें एक खास काम दिया गया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए और यह एक एंटरटेनमेंट फॉर्मेट का हिस्सा है जिसे सोनाक्षी सिन्हा, शालीना नाथानी, मनीष मल्होत्रा ​​और डिनो मोरिया जैसी मशहूर हस्तियों द्वारा जज किया जाता है. हालांकि इसके बावजूद कुछ लोगों ने उन्हें भला बुरा कहना जारी रखा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement