जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बेहद शानदार तरीके से फ्रेंडशिप डे मनाया है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने फॉलोअर्स को हैरान करते हुए गोयल ने एक शानदार पोस्ट किया. इसमें वे जोमैटो डिलीवरी एजेंट की तरह कपड़े पहने रॉयल एनफील्ड बाइक पर सवार है और बाइक के पीछे जोमैटो का डिलीवरी बैग भी रखा है.
डिलीवरी एजेंट बने जोमैटो के सीईओ
दरअसल, जोमैटो CEO डिलीवरी पार्टनर्स, रेस्तरां पार्टनर्स और ग्राहकों को फ्रेंडशिप बैंड और खाना डिलीवर करने जा रहे थे. वे फ्रेंडशिप डे पर कस्टमर्स को सरप्राइज देना चाहते थे. तस्वीरों में उन्होंने कई सारे फ्रैंडशिप बैंड भी हाथ में रखे हुए हैं. ट्विटर पर लोग उनके इस जेस्चर से खासा प्रभावित दिखे. लोगों ने गोयल के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. लोगों ने कहा- आज जोमैटो के कस्टमर्स सरप्राइज की उम्मीद में ढेर सारे ऑर्डर दे देंगे.
'चंडीगढ़ में डिलीवर करेंगे क्या?'
वहीं किसी और ने लिखा- क्या आप चंडीगढ़ में डिलीवर करेंगे. एक यूजर ने लिखा- आपसे डिलीवरी और फ्रेंडशिप बैंड मिलने पर आज कई लोगों के दिन बन जाएंगे.
देशभर में आज फ्रेंडशिप डे
भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इसलिए इस साल यह 6 अगस्त, रविवार को मनाया जा रहा है. भारत के अलावा, कुछ अन्य देश भी इसी दिन फ्रेंडशिप डे मनाते हैं, जिनमें बांग्लादेश, यूएई, मलेशिया और अमेरिका शामिल हैं. तो, आपकी फ्रेंडशिप डे योजनाएं क्या हैं? नीचे टिप्पणी अनुभाग में हमें बताओ.
पहली बार हुआ जोमैटो को मुनाफा
बता दें की हाल में पहली बार मुनाफा होने के जोमैटो चर्चा में आई थी. कंपनी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया, जो चौंकाने वाले हैं. ऐसा इसलिए कि जोमैटो ने पहली बार मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 2 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में उसे 186 करोड़ रुपये का तगड़ा घाटा हुआ था. कंपनी ने जो आंकड़े पेश किए हैं, उनके मुताबिक जून 2023 को समाप्त तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर करीब 71 फीसदी बढ़ा है.
aajtak.in