ये कैसा स्कूल! लाइन लगाकर छड़ी से पिटने आए बुजुर्ग, वायरल हुआ वीडियो

हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्कूल के अंदर प्रिंसिपल छड़ी लिए खड़े हैं और बारी बारी से कुछ बजुर्ग आ रहे हैं और छड़ी से पिटाई खा रहे हैं. इसे देखकर लोग हैरान हैं.

Advertisement
फोटो- x@Atheist_Krishna फोटो- x@Atheist_Krishna

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

आज स्कूलों का माहौल भले बदल गया है लेकिन पहले के समय में स्कूलों में छात्रों को अनुशासन में न रहने या किसी अन्य गलती के लिए टीचर से पिटाई पड़ती थी. आज वही छात्र मानते हैं कि वो पिटाई उनके लिए आशीर्वाद साबित हुई तभी जाकर वे जीवन में कामयाब हो सके.लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्कूल के अंदर प्रिंसिपल छड़ी लिए खड़े हैं और बारी बारी से कुछ बजुर्ग आ रहे हैं और छड़ी से पिटाई खा रहे हैं.

Advertisement

ये अजीब नजारा है क्योंकि सवाल है कि स्कूल में बुजुर्ग क्या कर रहे हैं और भला वो बच्चों की तरह मार क्यों खा रहे है? जवाब है कि दरअसल ये एक स्कूल रियूनियन है और मामला बचपन की यादों को ताजा करने का है. ये सभी लोग इसी स्कूल से पासआउट हैं. कोई डॉक्टर है, कोई पुलिस अधिकारी, कोई वकील तो कोई उद्योगपति है और कुछ तो रिटायर भी होने वाले हैं.  

कृष्णा नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया जिसमें से बुजुर्ग स्कूल यूनिफॉर्म पहने बैग टांगे बच्चों की तरह खड़े हैं और बारी -बारी प्रिंसिपल के पास आकर  बड़े शौक से अपने पीठ दे रहे हैं और छड़ी की मार खा रहे हैं. इस तरह ये लोग अपने स्कूल की यादों को ताजा करना चाहते हैं और एक बार फिर अपने मास्टर जी से छड़ी का आशीर्वाद चाहते हैं.

Advertisement

वीडियो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स इमोश्नल हो गए. वायरल वीडियो लोगों को अपने लंबे समय से खोए हुए स्कूल दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने और उनके यादगार पलों को संजोने के लिए भी प्रेरित करेगा. एक यूजर ने लिखा- इस छड़ी ने जाने कितने लोगों का जीवन बदल दिया. एक अन्य  ने कहा- स्कूल के वो दिन भी क्या दिन थे.एक ने लिखा- जाने कितनी बार ये छड़ी खाई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement