'बदतमीज लड़की, मेट्रो तेरे बाप की है?' Delhi Metro में फिर भिड़ी लड़कियां, VIDEO

दिल्ली मेट्रो के अंदर एक बार फिर झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दो लड़कियों के बीच विवाद हो जाता है जो कि बुरी तरह भिड़ गई हैं और एक दूसरे तो खूब खरी खोटी सुना रही हैं.

Advertisement
फोटो- twitter@gharkekalesh फोटो- twitter@gharkekalesh

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

लंबे समय से DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता. इसके अलावा कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं. ताजा मामला मेट्रो के अंदर दो लड़कियों के बीच विवाद का है.

Advertisement

आमने -सामने सीट पर बैठे बहस करते हुए पहली लड़की कहती है- इसने देखा नहीं कभी देख के पागल हो गई है दिल्ली मेट्रो को. इसपर दूसरी जवाब देती है- 10 सालों से यहीं रह रही हूं, मेट्रो क्या तेरे बाप की है? फिर पहली लड़की कहती है- तू अपने बाप पर जा.

इतने में मेट्रो में सवार कोई अन्य महिला पहली लड़की को समझाती है- छोड़ दो उसे उसका बच्चा है छोटा. तब पहली लड़की कहती है- बताओ क्या सिखाएगी ये अपने बच्चे को.फिर दूसरी लड़की जवाब देती है- वही जो तेरे बाप ने सिखाया है तुझे.

मेट्रो में किसी ने इस पूरे झगड़े का वीडियो बना लिया और ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर शेयर कर दिया. ये वीडियो तुरंत वायरल हो गया और लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. कई लोगों ने कहा- मेट्रो में तो ये रोज का तमाशा हो गया है. एक अन्य ने लिखा- भाई दिल्ली मेट्रो अखाड़ा हन गई है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो में झगड़े का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे केस आते रहे हैं. बीते माह वायरल हुए एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच संभवत: सीट को लेकर बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक आ गई.एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ा और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की.वीडियो में अजीब ये है कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement