रोज लंच चुरा लेता था ऑफिस का कलीग, लड़की ने लिया ऐसा 'खतरनाक' बदला, हुआ बुरा हाल

लड़की ने रेडिट पर बताया कि ऑफिस में काम करते समय मैं आमतौर पर अपना लंच सुबह ही आकर फ्रिज में रख देती थी. लेकिन लंच टाइम होते - होते वह हमेशा चोरी हो जाता था. ऐसे में मैंने तय किया कि इस चोर को तो मैं रंगे हाथों पकड़ कर रहूंगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

आम तौर पर दफ्तर में काम करने वाले लोग अपना लंच लेकर जाते हैं ताकि उन्हें बाहर न खाना पड़े. ऐसे में लंच टाइम में कलीग्स के साथ कर बैठकर लोग खाना खाते हैं. लेकिन एक लड़की के लिए दफ्तर में लंच लाना ऐसी मुसीबत था कि वह खाना कभी उसके हाथ ही नहीं लगता बल्कि उसका लंच तो रोज ही चोरी हो जाता था. लड़की ने अपने साथ हुई घटना और लंच चोरी करने वाले साथी कर्मचारी से बदला लेने के पूरे किस्से को ऑनलाइन शेयर किया. 

Advertisement

लड़की ने रेडिट पर लिखा- ऑफिस में काम करते समय मैं आमतौर पर अपना लंच सुबह ही आकर फ्रिज में रख देती थी. लेकिन लंच टाइम होते - होते वह हमेशा चोरी हो जाता था. ऐसे में मैंने तय किया कि इस चोर को तो मैं रंगे हाथों पकड़ कर रहूंगी.

महिला ने आगे लिखा 'तो एक दिन सेफवे में खरीदारी करते समय मैंने देखा कि हबानेरो मिर्च बिक रही थी. इससे मुझे बदला लेने का आइडिया आया. मैंने इसे खरीद लिया.'

उसने आगे लिखा - 'अगली सुबह मैंने एक शानदार चिकन बरिटो तैयार किया जो हबानेरो मिर्च से भरा हुआ था. फिर काम करते समय मैंने अपने एक कलीग को लगातार खांसते हुए सुना, मैंने तुरंत फ्रिज चेक किया तो लंच गायब था. मैं समझ गई कि ये उसी का काम है. उसने खांसते खांसते उल्टी कर दी. मुझे ज़रा भी पछतावा नहीं हो रहा है. इस बार चोर ने मेरे लंच में बदले का स्वाद चखा था. अब वह पूरे दिन ही टॉयलेट में बैठा रहेगा.'

Advertisement

 महिला की स्टोरी पर बहुत से लोगों ने रिएक्ट किया. कई लोगों ने कहा कि हमारे साथ भी वर्कप्लेस पर ऐसा हुआ है और हमने भी इसी तरह से बदला लिया है, ये सबक सिखाने के लिए जरूरी होता है. कुछ लोगों ने बदला लेने को सही बताया तो कुछ ने कहा कि ऐसे कलीग्स को लंच चोरी करने के लिए नौकरी से निकाल दिया जाना चाहिए. पता नहीं ऐसा नियम क्यों नहीं है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement