₹84 लाख की जॉब! दुबई में VIP हाउस मैनेजर की पोस्ट पर मचा सोशल मीडिया पर हंगामा

दुबई और अबू धाबी में VIP क्लाइंट्स के लिए हाउस मैनेजर की दो फुल-टाइम पोस्ट पर भर्ती का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.दुबई की प्रीमियम डोमेस्टिक स्टाफिंग एजेंसी Royal Maison ने इस शानदार सैलरी पैकेज के साथ इन भर्तियों का ऐलान किया है.

Advertisement
दुबई में VIP क्लाइंट्स के लिए हाउस मैनेजर की नौकरी का विज्ञापन वायरल (सांकेतिक तस्वीर-pexel) दुबई में VIP क्लाइंट्स के लिए हाउस मैनेजर की नौकरी का विज्ञापन वायरल (सांकेतिक तस्वीर-pexel)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

दुबई अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और गगनचुंबी इमारतों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. भारतीयों के लिए यह न केवल घूमने की जगह है, बल्कि एक बेहतरीन करियर डेस्टिनेशन भी है. अब इसी कड़ी में दुबई की एक नौकरी की ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी सैलरी जानकर लोग हैरान हैं.

दुबई और अबू धाबी में VIP क्लाइंट्स के लिए हाउस मैनेजर की दो फुल-टाइम पोस्ट पर भर्ती का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.दुबई की प्रीमियम डोमेस्टिक स्टाफिंग एजेंसी Royal Maison ने इस शानदार सैलरी पैकेज के साथ इन भर्तियों का ऐलान किया है. इस नौकरी की सैलरी है 30,000 AED प्रति माह, जो भारतीय मुद्रा में करीब ₹7 लाख महीना या ₹84 लाख सालाना बैठती है.

Advertisement

Royal Maison ने एक वीडियो में बताया कि उन्हें दुबई और अबू धाबी में अपने VIP क्लाइंट्स के लिए दो फुल-टाइम हाउस मैनेजर की तत्काल जरूरत है. इस जॉब की ज़िम्मेदारियों में घर की रोजमर्रा की गतिविधियों की निगरानी करना, घरेलू स्टाफ की सुपरविज़न करना, घर के रख-रखाव का ध्यान रखना और बजट का प्रबंधन करना शामिल है. साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि घर के सभी कार्य बिना किसी रुकावट के सुचारु रूप से चलते रहें.

देखें वायरल वीडियो

उम्मीदवार में क्या योग्यताएं होनी चाहिए, इस पर वीडियो में ज़िक्र किया गया है कि उस शख्स में टीम वर्क की अच्छी क्षमता, मल्टी-टास्किंग की कुशलता और प्राथमिकताओं का सटीक प्रबंधन करने की योग्यता होनी चाहिए. साथ ही, उसमें टीम को प्रभावी रूप से लीड करने की नेतृत्व क्षमता भी होनी चाहिए.

Advertisement

सोशल मीडिया रिएक्शन:
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि वे अपनी मौजूदा नौकरी छोड़ने को तैयार हैं.बस इतना पैसा और दुबई की लग्ज़री लाइफस्टाइल मिल जाए! एजेंसी ने आवेदन से जुड़ी जानकारियां दी हैं, लेकिन साथ में यह भी अनुरोध किया है कि लोग कॉल न करें क्योंकि फिलहाल वे भारी संख्या में आ रहे इनक्वायरीज़ को हैंडल कर रहे हैं.

Royal Maison दुबई की एक प्रतिष्ठित डोमेस्टिक स्टाफिंग एजेंसी है, जो ऑन-डिमांड पार्ट-टाइम और फुल-टाइम स्टाफिंग सर्विसेज़ उपलब्ध कराती है।
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement