बार्बी डॉल जैसी नाक का था सपना, सर्जरी से बदल गई शक्ल! बताई आपबीती-

इस्तांबुल की सड़कों पर अब सिर्फ टूरिस्ट ही नहीं, बल्कि 'बार्बी नोज' का सपना लेकर आने वाले लोग भी दिखने लगे हैं. यह सर्जरी अब ग्लोबल प्लास्टिक सर्जरी इंडस्ट्री का सबसे हॉट ट्रेंड बन चुकी है. न्यू यॉर्क की रहने वाली 25 साल अलेक्जेंड्रिया लिंटन ने तुर्की के मशहूर सर्जन डॉक्टर एरडी ओजडेमिर से यह सर्जरी करवाई .

Advertisement
बार्बी डॉल जैसी नाक का सपना, प्लास्टिक सर्जरी से बदल ही गई शक्ल बार्बी डॉल जैसी नाक का सपना, प्लास्टिक सर्जरी से बदल ही गई शक्ल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

इस्तांबुल की सड़कों पर अब सिर्फ टूरिस्ट ही नहीं, बल्कि 'बार्बी नोज' का सपना लेकर आने वाले लोग भी दिखने लगे हैं. यह सर्जरी अब ग्लोबल प्लास्टिक सर्जरी इंडस्ट्री का सबसे हॉट ट्रेंड बन चुकी है. न्यू यॉर्क की रहने वाली 25 साल अलेक्जेंड्रिया लिंटन ने तुर्की के मशहूर सर्जन डॉक्टर एरडी ओजडेमिर से यह सर्जरी करवाई और अब वह अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को शेयर कर रही हैं.

Advertisement

क्या है 'बार्बी नोज'?

यह नाक का एक खास ट्रांसफॉर्मेशन है, जिसमें नाक पतली, सीधी और हल्के से ऊपर की ओर उठी हुई दिखाई देती है, जो बिल्कुल बार्बी डॉल की नाक जैसी होती है. न्यू यॉर्क के प्रसिद्ध डॉक्टर एरी होशेंडर बताते हैं कि इस नोज को पाने के लिए नाक की त्वचा को हड्डी और कार्टिलेज से उठाकर शेप दिया जाता है.

 क्या था अलेक्जेंड्रिया का एक्सपीरियंस

अलेक्जेंड्रिया बताती हैं कि उन्होंने यह सर्जरी करवाने का ख्वाब पिछले छह सालों से देखा था और आखिरकार इसे करवा लिया. उनका मानना है कि हर किसी को वही करना चाहिए, जिससे वह आत्मविश्वास और खुशी महसूस करें. उनका कहना है, 'सर्जरी से कोई गुरेज नहीं करना चाहिए. हर किसी को अपनी खुशी और आत्मविश्वास के लिए वह करना चाहिए जो वह चाहें.

Advertisement

देखें वीडियो

#BarbieNose का ट्रेंड
अमेरिका में #BarbieNose हैशटैग इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, और लोग इस सर्जरी के जरिए बार्बी नोज़ शेप पाने के लिए ब्यूटी सर्जरी करवाने लगे हैं. हालांकि, कुछ आलोचक इसे सोशल मीडिया का दबाव मानते हैं और कहते हैं कि यह महिलाओं पर अप्राकृतिक सुंदरता के मानक थोप रहा है. लेकिन अलेक्जेंड्रिया का कहना है कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय था और वे पूरी तरह से इससे खुश हैं.

सस्ती सर्जरी के लिए तुर्की का रुख

अलेक्जेंड्रिया, जो एक ब्यूटी सर्जरी ग्रुप की रीजनल बिजनेस मैनेजर हैं, ने अपनी सर्जरी तुर्की के डॉक्टर एरडी ओजडेमिर से करवाई. न्यूयॉर्क में इस सर्जरी की कीमत $10,000 से $30,000 तक हो सकती है, जबकि उन्होंने इसे तुर्की में मात्र $4,100 में करवाया. डॉक्टर ओजडेमिर का 'बार्बी नोज' ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है, जिस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement