दिल्ली मेट्रो जहां एक ओर दिल्लीवासियों के सफर का जरिया है, वहीं अब मेट्रो से बाहर आने वाले वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. कभी झगड़े का वीडियो सामने आता है, तो कभी सीट को लेकर हुई लड़ाई का. कभी कोई डांस करता नजर आता है, तो कभी कोई किसी को प्रपोज करता दिखाई देता है.
इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सारी हदें पार कर दीं. दिल्ली मेट्रो के अंदर कुछ भी खाना-पीना सख्त मना है, अगर कोई शख्स मेट्रो की सीट पर बैठकर उबला हुआ अंडा खाए और गिलास में शराब जैसे रंग का लिक्विड पीता नजर आए, तो क्या होगा? जाहिर है, हंगामा तो मचना ही था. ठीक ऐसा ही हुआ इस वायरल वीडियो के साथ. लेकिन सवाल ये है कि आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है?
'यही देखना बाकी रह गया था'
वायरल वीडियो में एक शख्स मेट्रो की खाली सीट पर बैठा नजर आता है. उसके हाथ में एक गिलास है, जिसमें गोल्डन रंग का कोई लिक्विड नजर आता है. शेयर किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि ये शराब है. फिर ये बैग से उबला हुआ अंडा निकालता है, उसे तोड़कर खाता है और फिर आराम से एक पैग लगाता है. इसके बाद बड़े इत्मीनान से मेट्रो की सीट पर फैलकर बैठ जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा-'बस दिल्ली मेट्रो में यही देखना बाकी रह गया था'
देखें वायरल वीडियो
ये वीडियो सामने आते ही लोगों के कमेंट भी आने लगे. बहुत सारे लोगों का सवाल था ये मेट्रो इतनी खाली कैसे थी. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि लड़का कुछ भी कहे लेकिन सफाई पसंद तो है. उसने अंडे के छिलके को बिखरने नहीं दिया. वहीं किसी का कहना है अगर वो ये काम इतनी शांति से कर रहा है तो किसी को क्या दिक्कत होनी चाहिए. लोगों ने दिल्ली मेट्रो को टैग कर पूछना शुरू कर दिया कि आखिर मेट्रो में ये सब कैसे चल रहा है.
क्या है वीडियो की सच्चाई
वायरल वीडियो में दिल्ली मेट्रो में शराब पीता दिख रहा शख्स असल में Appy Fizz पी रहा था. सोशल मीडिया पर गलतफहमी फैलने के बाद जब वीडियो पर बवाल मचा, तो शख्स ने खुद बताया कि वो शराब नहीं, बल्कि सेब वाला सॉफ्ट ड्रिंक पी रहा था. वीडियो उसके इंस्टाग्राम अकाउंट 'Food Republic INDIA' पर पोस्ट हुआ था और जल्द ही X पर वायरल हो गया.
aajtak.in