जब अमेरिका के स्टेडियम में गूंजा 'धुरंधर' का टाइटल ट्रैक, भांगड़ा परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल

यह शानदार प्रस्तुति मशहूर डांस क्रू भांगड़ा एम्पायर ने दी, जिनके रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान और दमदार भांगड़ा स्टेप्स ने सैन फ्रांसिस्को के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और जमकर तालियां बटोरीं.

Advertisement
इस परफॉर्मेंस का वीडियो भांगड़ा एम्पायर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया  (Photo: Instagram/bhangraempire) इस परफॉर्मेंस का वीडियो भांगड़ा एम्पायर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया (Photo: Instagram/bhangraempire)

aajtak.in

  • ,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुए एनबीए मुकाबले से पहले एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने भारतीय दर्शकों को गर्व से भर दिया. गोल्डन स्टेट वॉरियर्स और मिलवॉकी बक्स के बीच होने वाले मैच से पहले मशहूर डांस ग्रुप भांगड़ा एम्पायर ने ज़बरदस्त भांगड़ा परफॉर्मेंस दी, जिसमें फिल्म धुरंधर का टाइटल ट्रैक बजाया गया.

पारंपरिक पंजाबी परिधानों में सजे कलाकारों की एनर्जी से भरी इस प्रस्तुति ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. तालियों और उत्साह से भरे माहौल के बीच यह परफॉर्मेंस मैच शुरू होने से पहले ही चर्चा का विषय बन गई.

Advertisement

इस परफॉर्मेंस का वीडियो भांगड़ा एम्पायर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. पोस्ट के साथ लिखा गया, 'वॉरियर्स के मैच में अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत धमाके के साथ.' वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कैसे डांसर्स अपने दमदार स्टेप्स से दर्शकों को पूरी तरह से एंगेज कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

 

सोशल मीडिया पर धुरंधर के टाइटल ट्रैक की भी जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा कि धुरंधर का म्यूज़िक बेजोड़ है, क्या शानदार गाना है. वहीं कई लोगों ने एनबीए जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय संगीत और नृत्य की मौजूदगी को गर्व का पल बताया.

यह भी पढ़ें: विशाल गैंडे से मुकाबला करने लगा बेबी हिरण, फिर हुआ कुछ ऐसा… आखिरी सीन देख हैरान रह गए लोग

एक अन्य कमेंट में लिखा गया कि भांगड़ा एम्पायर को सलाम, भांगड़ा को इस मंच तक ले जाना गर्व की बात है. हर पल शानदार था.” ऐसे ही कई यूजर्स ने इसे भारतीय संस्कृति के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया.

Advertisement

गौरतलब है कि धुरंधर का असर सिर्फ इस वायरल वीडियो तक सीमित नहीं है. रणवीर सिंह अभिनीत यह एक्शन-स्पाई थ्रिलर फिल्म रिलीज के एक महीने के भीतर ही भारत और विदेशों में एक हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म का संगीत साश्वत सचदेव ने तैयार किया है, जिसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है और गाने लगातार म्यूजिक चार्ट्स में टॉप कर रहे हैं.

एनबीए के मंच पर भांगड़ा और भारतीय फिल्मी संगीत का यह संगम एक बार फिर दिखाता है कि भारतीय संस्कृति अब वैश्विक स्तर पर अपनी मज़बूत पहचान बना चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement