'गाना पूरा गाऊंगा बेटा...' बुजुर्ग ने Delhi Metro में गाया रफी का गीत, सजा दी सुरों की महफिल

एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में नियमों का उल्लंघन किया गया है. लेकिन ये कुछ ऐसा है कि यात्रियों ने इसे खूब पसंद किया है. इसमें एक शख्स बहुत ही शानदार तरीके से मोहम्मद रफी का गीत गा रहा है.

Advertisement
फोटो- instagram@delhi.connection फोटो- instagram@delhi.connection

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST


दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता. कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं. लेकिन ताजा मामले में मेट्रो नियमों का उल्लंघन तो है लेकिन शायद यात्री उसे पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, इसमें एक मेट्रो कोच के अंदर कुछ और लोगों के अलावा एक बुजुर्ग बैठा है जो 1964 में आई फिल्म गजल का गीत- 'रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं...'गा रहा है. मोहम्मद रफी के इस गाने को शख्स इतनी शिद्दत के साथ, इतने सुर में गा रहा है कि मेट्रो में ही महफिल सज गई है.

वह बीच में सामने बैठे लोगों से कहता है- गाना पूरा गाउंगा बेटा. कई लोग शख्स के वीडियो बना रहे हैं तो कई ध्यान से उसके गाने को सुन रहे हैं.

वीडियो को @delhi.connection नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं- शुक्र है कि पहली बार मेट्रो में कुछ अच्छा देखने को मिला. एक अन्य ने लिखा- मेट्रो में नाच गाना करने वालों और रील बनाने वालों से अच्छा है ये सुरीला गाना सुनना. हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं हैय

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement