दिल्ली मेट्रो आए दिन खबरों में बनी रहती है. यहां कभी सीट को लेकर झगड़ा हो जाता है, तो कभी लोग रील बनाने लगते हैं. जिससे अन्य यात्रियों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि DMRC की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है. अगर कभी किसी महिला को या फिर किसी अन्य यात्री को भी दिक्कत हो तो वो शिकायत कर सकता है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो में एक लेडीज कोच भी होता है. जिसमें पुरुष सफर नहीं कर सकते. ये केवल महिलाओं के लिए आरक्षित होता है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुरुष लेडीज कोच में आ जाता है. वो बाकायदा महिलाओं के विरोध करने पर भी नहीं सुनता. वो चलती मेट्रो की सीट पर बैठ जाता है. बाद में महिलाओं के साथ बद्तमीजी भी करता है. ऐसा कहा जा रहा है कि शख्स शराब के नशे में था. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि शख्स लेडीज कोच में सीट पर बैठा हुआ है. तभी एक महिला उससे कहती है, 'आप लेडीज कोच से तो बाहर जाइए.' फिर एक अन्य महिला कहती है, 'पांच बार आपको समझा चुकी हूं.'
कई अन्य महिलाएं भी शख्स का विरोध करती हैं. तब वो खड़ा होकर एक महिला से कहता है, 'ढंग से बोल लो.' इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर himani9808 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मेट्रो में ड्रिंक करने वालों की एंट्री नहीं होनी चाहिए.' वहीं वीडियो के टेक्स्ट पर लिखा है, 'लेडीज कोच में बैठ गए ये अंकल. और ऐसे लोग इतनी ड्रिंक करते क्यों हैं, जब खुद को कंट्रोल नहीं कर पाते.' वहीं इस पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
aajtak.in