AAP vs BJP: किसके स्कूल बेहतर? Twitter पर नेताओं में जंग

दिल्‍ली के स्‍कूल vs गुजरात के स्‍कूल! दोनों में कौन ज्‍यादा बेहतर? दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया जब गुजरात दौरे पर थे तो उन्‍होंने ये बताने की कोशिश की कि दिल्‍ली के स्‍कूल ज्‍यादा बेहतर हैं. इसके बाद BJP के कई नेताओं ने AAP की दिल्‍ली सरकार को ट्विटर पर घेरने की कोशिश की.

Advertisement
दिल्‍ली सरकार का एक स्‍कूल (फाइल फोटो/ पीटीआई ) दिल्‍ली सरकार का एक स्‍कूल (फाइल फोटो/ पीटीआई )

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • मनीष सिसौदिया ने किया था गुजरात का दौरा
  • ट्विटर पर भिड़ गईं दोनों पार्टियां

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया एक ट्वीट करते हैं. ट्वीट गुजरात के स्‍कूलों से जुड़ा है, इसी ट्वीट को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रीट्वीट करते हैं. और फिर बीजेपी नेताओं की ओर से इस पर काउंटर ट्वीट किए जाते हैं. और इस पूरी बहस के केंद्र में होते हैं स्कूल. दिल्ली और गुजरात के. आखिर कहां से स्कूल ज्यादा बेहतर हैं?

Advertisement

आप नेताओं की ओर से स्कूलों की फोटोज शेयर करने के बाद, बीजेपी के कई नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया को टैग करते हुए राजधानी दिल्‍ली के स्‍कूलों का हाल दिखाया है.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि दिल्‍ली के स्‍कूल वर्ल्‍ड क्‍लास हैं. हकीकत ये है कि ये आज भी टीन शेड में चल रहे हैं. अब इस पूरे मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. अब पूरा मामला क्‍या है तो वो समझ लीजिए. 

मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया, '27 साल से गुजरात में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के लोगों को कैसे सरकारी स्कूल दिए हैं, उसकी एक झलक ये देखिए. गुजरात के शिक्षा मंत्री की विधानसभा भावनगर में आज मैंने दो स्कूलों का दौरा किया. 
 

 

सिसौदिया के इसी ट्वीट को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा-' सरकारी स्कूलों की ये बदहाली देखकर बहुत दुःख होता है. 

आज़ाद हुए 75 साल हो गए.  हम अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम नहीं कर पाए. क्यों? हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा नहीं मिलेगी, तो भारत कैसे तरक़्क़ी करेगा? आइए, हम प्रण लें कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए हम सब मिलकर प्रयत्न करेंगे. 

Advertisement

 

जब मामला गर्म हुआ तो मनीष सिसौदिया ने इसके बाद एक के बाद एक कई बीजेपी नेताओं को जवाब देने वाले ट्वीट रीट्वीट किए. 

BJP ने दिखा दिए दिल्‍ली के स्‍कूल
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के ट्ववीट पर BJP ने मोर्चा खोल दिया. बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा तो बाकायदा दिल्‍ली के स्‍कूल पहुंच गए और एक स्‍कूल का हाल बताने का दावा किया. उन्‍होंने पंडवाला खुर्द का स्‍कूल दिखाया. परवेश साहिब सिंह ने इस ट्वीट में कहा कि ये स्‍कूल आज भी टीन शेड में चल रहा है. हालांकि, इस वीडियो में कुछ लोग ये भी कहते हुए दिख रहे हैं कि ये इमारत तो यूज नहीं हो रही है. 
 

वहीं बीजेपी के दिल्‍ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी मुस्‍तफाबाद का गर्ल्स-ब्वायज सेकेंडरी स्कूल दिखाया था. 

बीजेपी के नेता कुलजीत सिंह चाहल ने एक ट्वीट किया और कूड़े के ढेर के पास मौजूद मोहल्‍ला क्‍लीनिक दिखाया. कुलजीत चाहल ने कहा आपका (मनीष सिसौदिया) पॉलिटिकल टूरिज्‍म चल रहा है. 

 

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भी एक स्‍कूल गए और वहां की स्थित‍ि शेयर की. वहीं बीजेपी नेता खेमचंद्र शर्मा ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. 

मनीष सिसौदिया ने इसके बाद फिर से बीजेपी के नेताओं को ट्विटर पर जवाब दिया, उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज मैंने गुजरात में बीजेपी के 27 साल के शासन के सरकारी स्कूलों को बर्बाद करने की पोल खोली तो बीजेपी बुरी तरह बौखला गई. आज दिल्ली के सारे बीजेपी सांसद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कमियां ढूंढने के लिए उतार दिए लेकिन अफ़सोस'  

Advertisement

वहीं इस ट्वीट पर AAP और BJP के समर्थक भी आपस में भिड़ गए और अपने-अपने पक्ष में कई ट्वीट किए. दरअसल, सोमवार को दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी के इलाके भावनगर पहुंचे थे, और वहां के स्‍कूलों का दौरा किया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement