सोशल मीडिया पर कई तरह के अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी दिलचस्प होते हैं, जिन पर नजरें थम जाती है. पिता और उसकी बेटी का ऐसा ही एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पिता बच्ची को हॉलोविन फेस्ट के लिए तैयार कर रहा है. वीडियो का अंत देख आप हैरान हो जाएंगे.
इंस्टाग्राम पर @justinflom नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. यूजर ने इसका कैप्शन -'दिस डैड विन्स हॉलोविन' दिया है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक पिता अपनी बेटी को सिरकटा भूत की तरह तैयार कर रहा है. जब वह बेटी को पूरी तरह से तैयार कर देता है, तो उसे देख कोई भी चौंक जाएगा. इसलिए पिता हॉलोविन फेस्ट में अपनी बेटी की जीत का दावा कर रहा है.
पिता ने बेटी को कैसे बना दिया सिरकटा भूत
बच्ची भी इस दौरान खूब मजे ले रही है. पापा और बेटी दोनों खुशी-खुशी हॉलोविन की तैयारी में लगे हुए हैं. वीडियो में पहले तो समझ नहीं आता है कि बच्ची के साथ शख्स क्या करने वाला है. वीडियो के अंत में जब वह पूरी तरह से तैयार हो जाती है, तब वह अमेजिंग दिखती है. इसके बाद आप दोबार वीडियो देखेंगे.
वीडियो देख चौंक जाएंगे
क्योंकि बच्ची को उसके पिता इस तरीके से तैयार करते हैं कि देखकर लगता है बच्ची अपना कटा हुआ सिर थाली में लेकर चल रही है. अगर इस पूरे वीडियो को न देखकर सिर्फ इसका अंत किसी को दिखाया जाए, तो एक बार के लिए कोई भी चौंक सकता है.
वीडियो का अंत है मजेदार
यह क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में जब बच्ची दौड़ती है तो ऐसा लग रहा है कि एक सिरकटा भूत अपना सिर थाली में लेकर दौड़ रहा है. इस ट्रांसफॉर्मेशन में बच्ची काफी प्यारी लग रही है. इस वीडियो को एक बार देखने के बाद कोई भी इसे बार-बार देखना चाहेगा.
aajtak.in