आधी रात को घर में आ रही थी अजीब आवाजें, घबराकर किचन में पहुंचा कपल तो उड़ गए होश

हाल में एक कपल के साथ डरा देने वाला वाक्या हुआ. दोनों ने रेडिट पर पूरा किस्सा साझा किया और बताया कि क्या हुआ जब आधी रात को उन्हें अपने घर में अजीब आवाजें आ रही थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

देर रात अगर घर में अजीब आवाजें आने लग जाएं तो किसी की भी हालत खराब हो जाएगी. बल्कि कई लोग तो इसे चेक करने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है. हाल में एक कपल के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. उन्होंने पूरा किस्सा रेडिट पर शेयर किया है.

कपल ने बताया कि वे आधी रात को घर में आ रही अजीब सी आवाजों के चलते बार- बार जाग जा रहे थे. ये डरावना था. इस वजह से चैन से सो पाना लगभग नामुमकिन था.ऐसे में जब उन्होंने आवाज का पीछा किया तो घर के किचन तक आ पहुंचे. हां,ये आवाज किचन से ही आ रही थी. लेकिन यहां तो कुछ भी नहीं था. 

Advertisement

जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि ये आवाज एग्जोस्ट वेंट से आ रही है यानी कुछ तो था उसके अंदर. घंटों की मेहनत के बाद जब दोनों ने वेंट को खोला तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए. ये एक बिल्ली थी तो कि  एग्जोस्ट वेंट में फंस गई थी.उन्हें लगा कि अब तो वह खुद बाहर आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें उसे बाहर निकालने की मेहनत भी करनी पड़ी.


 
रेडिट पर इस जोड़े ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे थे कि बिल्ली अपनी इच्छा से बाहर आ जाएगी. जब ऐसा नहीं हुआ, तो उन्हें एक मछली के टुकड़े का लालच देकर बिल्ली को बाहर खींचना पड़ा. कपल ने बिल्ली के कुछ देर राहत लेने के लिए छोड़ दिया और फिर उन्होंने उसे अपने घर में ही पालने का फैसला किया. 

Advertisement

कपल ने कहा- लगता है कि जैसे उसने हमें चुना है. वो हमारे साथ खुश है और सारा दिन घर में कूदती है. कपल के इस पोस्ट पर  लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- मैं तो आधी रात को घर में आ रही आवाजा का पीछा करने की हिम्मत ही नहीं कर पाता. एक अन्य ने लिखा - शुक्र है कि किसी ने चिमनी ऑन नहीं की थी, वरना बिल्ली घायल हो सकती थी.
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement