ये है भारत की नारी शक्ति....सोशल मीडिया पर छाईं सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह, लोग कर रहे हैं भर-भर के तारीफ

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत की तीनों सेनाओं ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस पूरी कार्रवाई की जानकारी भारत के लोगों को बहुत बेसब्री से थी, और आखिरकार: भारतीय सेना ने मीडिया के सामने इस ऑपरेशन की ब्रीफिंग दी

Advertisement
Colonel Sofia Qureshi and Wing Commander Vyomika Singh (Photo/PTI) Colonel Sofia Qureshi and Wing Commander Vyomika Singh (Photo/PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत की तीनों सेनाओं ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस पूरी कार्रवाई की जानकारी भारत के लोगों को बहुत बेसब्री से थी, और आखिरकार: भारतीय सेना ने मीडिया के सामने इस ऑपरेशन की ब्रीफिंग दी. इस ब्रीफिंग में दो चेहरों ने सबका ध्यान खींचा, जो भारत की नारी शक्ति का प्रतीक बन गए. सोशल मीडिया पर लोग इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

ये दोनों चेहरे थे कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, दोनों महिला अधिकारियों ने भारतीय सेना की ताकत और पराक्रम को दुनिया के सामने रखा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना किस तरह पाकिस्तान द्वारा पाले जा रहे आतंकवाद को खत्म कर रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन दोनों महिला अधिकारियों की चर्चा हो रही है, और हर भारतीय इनकी सराहना कर रहा है. X पर सोफिया कुरैशी ट्रेंड कर रही हैं, साथ ही विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भी तारीफ हो रही है. इसके अलावा, 'नारी शक्ति' भी ट्रेंड कर रहा है. लोग इसे भारत की नारी शक्ति का प्रतीक मान रहे हैं, और भारतीय सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये से पाकिस्तान को यह संदेश भी दिया जा रहा है कि भारत की महिलाएं कितनी ताकतवर हैं.

Advertisement

देखिए  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड

किसने क्या कहा

भारत के बेटियां, जिन्होंने गीदड़ों का वध करके दुनिया को बताया

दो महिलाएं, दो अलग आस्थाएं, लेकिन मिशन एक- ये है असली भारत

वो दो महिलाएं जिसने ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया के सामने लाया

#OperationSindoor ने दुनिया को शक्ति, बलिदान और शक्ति का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें: Who is Colonel Sophia Qureshi: कहानी उस महिला ऑफिसर की, जिसने सबूत के साथ पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी!

सोफिया कुरैशी के दादा भी आर्मी में थे गुजरात की रहने वालो सोफिया बायोकेमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. वर्तमान में देश की सेवा कर रही सोफिया भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत 1999 में शामिल हुईं थीं. उस दौरान उनकी उम्र महज 17 साल की थी. सोफिया सेना के सिग्नल कॉप्स में भी ऑफिसर रही थीं. आपको बता दें कि वे आर्मी बैकग्राउंड से ताल्‍लुक रखती हैं, उनके दादा भी सेना में थे. उनके पति मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री में आर्मी ऑफिसर हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement