महिला को नौकरी देकर कर डाला उसका ऑपरेशन, जमकर पैसे वसूले और फिर...

चीन के कॉस्मेटिक क्लीनिक में कथिक रूप से एक महिला को बतौर रिसेप्शनिस्ट नौकरी देने के लिए उसका इंटरव्यू लिया गया. उसे नौकरी दे भी दी गई लेकिन इसके बाद जो हुआ वह खौफनाक था.

Advertisement
symbolic image (Photo- Pexels) symbolic image (Photo- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

दुनिया में फ्रॉड कंपनियां चलाने वालों की कमी नहीं है जो पैसे कमाने के लिए अपने क्लाइंट या ग्राहकों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते. चीन का एक कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिक भी कुछ ऐसा ही था लेकिन क्लाइंट आए तब तो उसे लूटा जाए. क्लीनिक के पास क्लाइंट्स की कमी थी. ऐसे में खुद को कंपनी द्वारा पीड़ित बता रही एक महिला के दावे के अनुसार क्लीनिक चलाने वालों ने जो किया वह बुरी तरह हैरान करता है.  

Advertisement

नोज जॉब कराने का दबाव

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार क्लीनिक में महिला को बतौर रिसेप्शनिस्ट नौकरी देने के लिए उसका इंटरव्यू लिया गया. उससे पूछा गया कि क्या आपको कॉस्मेटिक सर्जरी में इंटरेस्ट है. अब चूंकी कंपनी कॉस्मेटिक सर्जरी की थी तो महिला ने हां कर दिया. उसे 21 नवंबर 2023 को नौकरी पर रख लिया गया. लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए करियर बेहतर करने के नाम पर उसपर नोज जॉब (नाक की सर्जरी) कराने का दबाव बनाया जाने लगा.

सर्जरी के लिए लोन लेने पर किया मजबूर

महिला ने जब कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं तो उसे 25,000 युआन (लगभग 3 लाख रुपये) का लोन लेने के लिए मजबूर किया गया और उसकी नाक की सर्जरी कर उससे पैसे वसूल लिए. 

महिला ने कहा- सबकुछ इतना जल्दी और जबरन था कि मुझे कुछ समझ ही नहीं आया. अब मुझे दो सालों के अंदर ये लोन भी चुकाना है. ये सब होने पर मुझे समझ आया कि दरअसल नौकरी तो मुझे अपना ग्राहक बनाने का एक चारा था, वास्तव में उन्हें ग्राहक चाहिए था.

Advertisement

इतना परेशान किया कि कर दिया रिजाइन

महिला ने बताया कि सर्जरी से रिकवर होने के बाद जब मैं नौकरी पर लौटी तो मालूम हुआ कि मुझे रिसेप्शनिस्ट की जगह कंस्लटेंट बना दिया गया है. यहां बार- बार मेरे काम में कमियां निकाली जाने लगीं. वे लोग मुझे काम से निकालने के लिए बहाने ढूंढने लगे. वे लोग कहते कि तुम्हारी वजह से क्लाइंट हाथ से चला गया ,कंपनी को नुकसान हो रहा है. आखिर में थक हार कर 10 दिसंबर 2023 को मैंने रिजाइन कर दिया.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement