'तू पीट इस लड़के को...', स्कूल में घुसकर बेटे को सिखाई गुंडागर्दी, देखते रह गए टीचर

चीन के एक स्कूल में जब बच्चे आफ्टर स्कूल क्लास अटैंड कर रहे थे तभी वहां एक छात्र का पिता घुस आया. वह उसे दूसरे लड़के को पीटने केे लिए कहने लगा. कोशिशों के बावजूद टीचर भी उसे नहीं रोक पाए.

Advertisement
स्कूल में बेटे को सिखाई गुंडागर्दी (फोटो- weibo) स्कूल में बेटे को सिखाई गुंडागर्दी (फोटो- weibo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

कहते हैं कि माता पिता अपनी दी हर सीख के साथ अपने बच्चे के भविष्य को गढ़ते हैं. ये पूरी तरह सच है क्योंकि बच्चे उसी बर्ताव को सही मानते हैं जो वे अपने माता पिता को करते हुए देखते हैं. हाल में चीन के एक स्कूल के अंदर का वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक बच्चे का पिता उसकी क्लास में घुस आया है और अपने ही बेटे से दूसरे बच्चों से मारपीट करने को कह रहा है. ये  पूरी तरह हैरान करने वाला है.

Advertisement

'यहां आओ, कोट उतारो, पीटो इसे'

घटना 14 दिसंबर की है जब बच्चे आफ्टर स्कूल क्लास अटैंड कर रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में, बच्चों से भरी क्लास में शख्स को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. यहां वह अपने बेटे से अपने क्लासमेट को पीटने को कह रहा है. वह चिल्लाता है, 'यहां आओ, और अपना कोट उतारो.' बेटा वैसा ही करता है जैसा उसे कहा गया था और पिता उसके कोट को मेज पर फेंक देता है.

वहां एक महिला टीचर ये सब रोकने के लिए आती है और कहती है 'आप क्या कर रहे हो?'. लेकिन शख्स उसे पूरी तरह से इग्नोर करते हुए कहता है- इसे मारो.  बेटा दीवार की ओर पीठ करके खड़ा है और झिझक रहा है, लेकिन पिता उसका हाथ पकड़ लेता है और उसे आगे की ओर धकेल देता है. फिर लड़का दूसरे बच्चे को मारता है और बाकी बच्चे हैरानी से देखते रहते हैं.

Advertisement

टीचर की भी नहीं सुनी
 
वहीं जब एक मेल टीचर लड़ाई को रोकने की कोशिश करता है, तो शख्स उसे भी रोक देता है. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पीड़ित बच्चे की मां को भी सूचित कर दिया गया है. मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही मां समझौते के लिए राजी हो गई.

'बेटे को खुद जैसा बना देगा'

इस वीडियो से चीनी सोशल मीडिया पर नाराजगी फैल गई है. एक यूजर ने कमेंट किया-  वह अपने छोटे बेटे को लड़ना सिखा रहा है. क्या वह पागल है?  वहीं दूसरे ने पीड़ित बच्चे की मां को लेकर कहा कि - मां को बिना सोचे समझे समझौते का फैसला नहीं लेना चाहिए था. शख्स ने जरूर बच्चे की मां को भी अपने गुंडागर्दी से धमकाया होगा. एक यूजर ने कहा, 'हिंसक पिता अपने बेटे को खुद के जैसा बनना सिखा रहा है.'
 
गौरतलब है कि चीन के स्कूलों में हमले और धमकाने के मामले इतने अधिक हैं कि चिंता का कारण हैं. बीते अप्रैल में, दक्षिणी चीन में एक दादा ने अपने युवा पोते को पहले के विवाद का बदला लेने के लिए एक बच्चे पर हमला करने में मदद की थी. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement