'भाई, लहंगा भी पहन लेता...' दुल्हन ने दूल्हे को लगाया सिंदूर, VIRAL VIDEO देख भड़के लोग

Bride Puts Sindoor On Groom's Forehead: वायरल वीडियो में पहले दूल्हा दुल्हन की मांग भरता है और उसके बाद दुल्हन भी उसे सिंदूर लगाती है. इसके बाद से लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं. तो कुछ विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
दुल्हन ने लगाया दूल्हे को सिंदूर (तस्वीर- Instagram) दुल्हन ने लगाया दूल्हे को सिंदूर (तस्वीर- Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वायरल होने के पीछे का कारण ये है कि दुल्हन ने दूल्हे को सिंदूर लगाया है. अक्सर होता ये है कि शादी की रस्म के दौरान दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है. और मंगलसूत्र पहनाता है. लेकिन इस शादी में कुछ अलग ही देखने को मिला. यहां पहले दूल्हा दुल्हन की मांग भरता है और उसके बाद दुल्हन भी उसे सिंदूर लगाती है. हालांकि दुल्हन के ऐसा करने से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है. किसी को ऐसा करना ठीक लग रहा है, तो कोई इसका भारी विरोध कर रहा है.

Advertisement

ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है. लोग अब पार्टनर के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए नई चीजों को अपना रहे हैं. वो संस्कृति में परिवर्तन ला रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा पहले अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है. इसके बाद वो कहता है कि वो भी उसकी मांग भरे. इस पर लड़की हंसते हुए मना करने लगती है. इसके बाद दुल्हन भी उसके माथे पर सिंदूर लगा देती है. इनकी कहानी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस कपल की पहली मुलाकात जिम में हुई थी. शख्स का नाम कुश राठौड़ है, जबकि उसकी पत्नी का नाम कसक गुप्ता है. 

कुश का कहना है कि कसक उनकी सीनियर थीं. 2013 में उन्होंने उससे पहली बार बात करने की कोशिश की. डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली. हालांकि अब इनके वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'भाई उसके लिए लहंगा भी पहन लेते. रीति रिवाजों में बदलाव मत करो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये मेरे द्वारा देखी सबसे अच्छी रील है.  पूरे परिवार के सामने ऐसा करने के लिए हिम्मत चाहिए.' तीसरे यूजर ने कहा, 'फिर तो मंगलसूत्र भी पहन लेते.' वहीं चौथे यूजर का कहना है, 'ग्रीन फ्लैग अपनी जगह, रीति रिवाज अपनी जगह.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement