गर्लफ्रेंड को बचाने के लिए ढाल बना बॉयफ्रेंड, रेगिस्तान में घंटों फंसे रहे, अब हुए रेस्क्यू

अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक शख्स ने इमरजेंसी नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी. उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड की तबीयत बिगड़ गई है.

Advertisement
कपल का फोटो हुआ वायरल कपल का फोटो हुआ वायरल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में जोशुआ ट्री नेशनल पार्क के दक्षिण में रेगिस्तान में एक कपल फंस गया था. दोनों यहां हाइकिंग करने आए थे और अचानक पानी खत्म हो गया. भीषण गर्मी भी थी. जिसकी वजह से इनका यहां से जाना मुश्किल हो गया. अब इन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है. अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक शख्स ने इमरजेंसी नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी. उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड की तबीयत बिगड़ गई है. उसे कमजोरी हो रही है. 

Advertisement

रिवरसाइड काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने कहा कि 9 जून को जब तापमान तीन अंकों तक पहुंच गया, तब पेंटेड कैन्यन नाम के इलाके में एक खोज और बचाव हेलीकॉप्टर क्रू को भेजा गया. कपल एक खाड़ी में मिला. शेरिफ के ऑफिस ने इनका एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था. जिसमें कपल रेगिस्तान की सतह पर लेटा दिख रहा है. इनके ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ता हुआ दिख रहा है. इनमें बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को धूप और गर्म हवा से बचाने के लिए खुद उसकी ढाल बन जाता है. इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर में आकर बैठते हैं.

रिवरसाइड काउंटी शेरिफ ऑफिस की एविएशन यूनिट के रेस्क्यू 9 पोस्ट के अनुसार, कपल को लैंडिंग जोन में ले जाया गया, जहां एक एयरोमेडिकल हेलीकॉप्टर ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. शेरिफ ऑफिस ने बताया कि महिला के बॉयफ्रेंड को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान राज्स के सबसे गर्म क्षेत्रों में से एक हैं. नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, 9 जून को पेंटेड कैन्यन इलाके के पास के वेदर स्टेशंस में अधिकतम तापमान 100 से 105 डिग्री फारेनहाइट (37.8 से 40.6 सेल्सियस) तक दर्ज किया गया है. 

Advertisement

शेरिफ डिपार्टमेंट ने कहा, 'याद रखें कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, आप जितना सोचते हैं उससे अधिक पानी पिएं. अगर हाइकिंग करने की योजना बनाते हैं तो दो लोगों को बताएं कि आप कहां जा रहे हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement