मॉल में आई खौलते पानी की 'बाढ़'! घुटनों तक झुलसे लोग, मच गई चीख पुकार

हाल में एक शॉपिंग मॉल में तक चीखपुकार की स्थिति हो गई जब अचानक खौलता पानी अंदर आ गया. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 लोग घायल हो गए. दरअसल ये मामला पाइप फटने से जुड़ा था.

Advertisement
फोटो- सोशल मीडिया फोटो- सोशल मीडिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

दुनिया में बाढ़ जैसे आपदा के चलते अक्सर लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. घर परिवार का पानी में डूब जाना बेहद दुखद होता है लेकिन क्या आपने खौलते पानी की बाढ़ देखी है? दरअसल हाल में रूस में मॉस्को के  एक शॉपिंग सेंटर में ऐसी ही बाढ़ आई. इसमें जान माल के नुकसान के अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है.

Advertisement

घटनों तक झुलस गए लोग

यहां बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. इस घटना में कुल 4 लोगों की उबलते पानी से जल जाने से मौत हो गई. घटना के दौरान चारों ओर चीख पुकार की स्थिति थी और लगभग 70 लोग घायल हो गए. इसमें से 50 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अचानक से आई इस बाढ के चलते कुल 18 लोग मॉल में फंस भी गए थे.

कैसे आई खौलती बाढ़?

मामला Vremena Goda shopping centre का है. माना जा रहा है कि किसी गर्म पानी के पाइप के अचानक फट जाने के चलते ये बाढ़ आई होगी. मामले की आपराधिक जांच की जा रही है.

छत तक दिखी भाप ही भाप
 
कई रूसी टेलीग्राम चैनलों पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में सेंटर के फ्लोर पर कई इंच ऊपर तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है. एक क्लिप में दिखाई दिया कि पानी कितना गर्म था फ्लोर की छत तक भाप दिखाई पड़ रही है. एक रूसी समाचार आउटलेट का दावा है कि, बाढ़ के पानी को साफ करने की कोशिश में कई लोगों ने पोछे का इस्तेमाल किया, लेकिन लोग घुटने तक गहरे पानी में फंस गए और उनके पैर झुलस गए.

Advertisement

मामले की हो रही आपराधिक जांच

सेंटर के बाहर की तस्वीरों में आपातकालीन सेवा कर्मियों से भरी कई एम्बुलेंस घायल लोगों को इलाज के लिए ले जाती दिख रही हैं. खबर लिखे जाने तक फंसे हुए 18 लोगों को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.  रूसी जांच समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि "सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा नहीं करने वाली सेवाओं के प्रावधान, जिसके परिणामस्वरूप लापरवाही के कारण 4 व्यक्तियों की मौत हुई" के आधार पर  आपराधिक मामला चलाया जा रहा है.

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा 'वर्मेना गोडा शॉपिंग सेंटर में गर्म पानी की पाइप फटने से एक बड़ी दुर्घटना हुई है. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ. शहर की सभी सेवाएं, आपातकालीन स्थिति मंत्रालय मौके पर तेजी से काम कर रहा है. ''
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement