बेंगलुरु में फ्लाईओवर के खंभे के अंदर सोया था शख्स, लोगों ने कहा – ये कैसे पहुंचा यहां!

जालाहल्ली क्रॉस पर लोगों की आंखें उस वक्त खुली की खुली रह गईं जब उन्होंने देखा कि एक आदमी फ्लाईओवर के खंभे की तंग जगह में सो रहा था.यह नजारा इतना हैरान करने वाला था कि जिसने भी देखा, उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

Advertisement
बेंगलुरु में फ्लाईओवर के अंदर सो रहा था शख्स (Photos: Karnataka Portfolio/X) बेंगलुरु में फ्लाईओवर के अंदर सो रहा था शख्स (Photos: Karnataka Portfolio/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

बेंगलुरु के जालहल्ली क्रॉस से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स फ्लाईओवर के खोखले पिलर के अंदर आराम करता दिखा. ये अनोखा नजारा देखकर लोग भी हैरान रह गए और मामला देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

लोग उस वक्त दंग रह गए जब उन्होंने एक आदमी को मेट्रो पिलर की संकरी जगह के अंदर आराम से लेटा हुआ देखा. कई लोग ये सोचकर उलझन में पड़ गए कि वह इतनी तंग और प्रतिबंधित जगह में आखिर पहुंचा कैसे. चश्मदीदों का कहना है कि शख्स काफी देर से वहीं आराम कर रहा था, उसे बाहर जमा हो रही भीड़ का भी अंदाजा नहीं था.

Advertisement

X पर शेयर किए गए वीडियो में कैप्शन था-जालहल्ली क्रॉस से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आदमी फ्लाईओवर के खोखले हिस्से में सोता हुआ मिला. इस अजीब नजारे को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, लोग चर्चा कर रहे थे कि वह इतना खतरनाक और संकरा रास्ता कैसे पार कर अंदर पहुंच गया.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर छा गया. लोगों ने हैरानी, चिंता और शहर में बेघर लोगों की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इसे शहर में आश्रयों की कमी से जोड़कर देखा, जबकि कुछ ने इसे किसी स्टंट की आशंका बताया. वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि पिलर पर काम चल रहा है और यह मजदूरों के आराम करने की जगह हो सकती है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा कि ये तुरंत जांचने की जरूरत है. अगर वह मदद का मोहताज है, तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए. और अगर यह कोई स्टंट है तो उसे सबक मिलना चाहिए.एक अन्य ने पूछा-वह पिलर की इतनी ऊपर वाली जगह तक पहुंचा कैसे? उम्मीद है वह किसी गलत इरादे से वहां नहीं गया होगा.

मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया. इसके बाद बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने पीएन्या स्टेशन को इसकी जांच करने के निर्देश दिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement