सिर पर समोसे की ट्रे, हाथों में बाइक का हैंडल! बरेली का वीडियो देख लोग बोले-ये है बैलेंस

सोशल मीडिया पर बरेली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सिर पर समोसे से भरी ट्रे रखकर बाइक चलाता दिख रहा है. बिना हाथ लगाए उसका बैलेंस इतना जबरदस्त है कि सर्कस के कलाकार भी देख दंग रह जाएं.

Advertisement
इस वायरल वीडियो को एक राहगीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है(Photo:X/bareillyvibes) इस वायरल वीडियो को एक राहगीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है(Photo:X/bareillyvibes)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो लोगों को हैरान कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स बाइक चला रहा है, लेकिन खास बात ये है कि उसने अपने सिर पर समोसे से भरी एक बड़ी ट्रे रखी है वो भी बिना हाथ लगाए!

Advertisement

इस वायरल वीडियो को एक राहगीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में देखा जा सकता है कि वह शख्स बेहद शांत और आत्मविश्वास के साथ सड़कों पर बाइक चला रहा है, जैसे यह उसके रोजमर्रा के काम का हिस्सा हो.एक मोड़ पर ट्रैफिक इंटरसेक्शन भी आता है, लेकिन वह पूरी सावधानी से बाइक आगे बढ़ा देता है.बिना सिर पर रखी ट्रे को जरा भी डगमगाए.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस 

वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने उसकी कॉन्फिडेंस की तारीफ की, तो किसी ने हाइजीन पर सवाल उठाए. एक यूजर ने कहा कि वह सोच रही हैं कि समोसे पर कितनी मिट्टी चिपक रही होगी. वहीं किसी ने इस शख्स के कॉन्फिडेंस लेवल को 'फायर' बताया. एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि ये तो सड़क की क्वालिटी दिखा रहा है, तभी तो समोसा गिरने का डर नहीं है.कुछ लोगों ने यह भी कहा कि संतुलन तो शानदार है, लेकिन समोसे ढके क्यों नहीं हैं, सारी धूल उड़कर उन पर जा रही है.

Advertisement

देखें वीडियो

एक यूजर ने मजाक में लिखा कि समोसे को घुमाने ले जा रहे हैं भाई, जबकि किसी ने इसे निंजा टेक्नीक’ करार दिया.एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि यह तकनीक बरेली से बाहर नहीं जानी चाहिए.

ऐसा कारनामा पहले भी हो चुका है वायरल

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक वेटर को दो भारी ट्रे को एक साथ संतुलित करते हुए देखा गया था. वह एक ट्रे को अपने कंधे पर और दूसरी को हाथ में उठाए हुए था, और सीढ़ियां चढ़ते हुए बड़े आराम से टेबल तक पहुंचा.उस वीडियो ने भी लोगों को हैरान कर दिया था, क्योंकि उसमें संतुलन के साथ ताकत दोनों का अद्भुत मेल दिखा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement