'मुझे धोखा देगा...?', नई गर्लफ्रेंड संग बेडरूम में था प्रेमी, डंडा लेकर पहुंच गई पहली प्रेमिका

बीते 6 अगस्त, 2023 को, रिश्ते में धोखाधड़ी से गुस्साई एक महिला अपने एक्स बॉयफ्रेंड के घर पर आई, उसकी कार के विंग मिरर को तोड़ दिया, लकड़ी के तख्ते फेंके और व्हीली बिन पर लात मारते हुए लिविंग रूम की खिड़की से घर में घुस गई. उसने जमकर तोड़फोड़ मचाई. इस दौरान बॉयफ्रेंड अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ बेडरूम में छुपा रहा.

Advertisement
फोटो- Buathip Kendray फोटो- Buathip Kendray

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड या शादीशुदा जोड़ों में अक्सर एक पार्टनर की ओर से धोखेबाजी के मामले खुलते हैं. ऐसे में धोखा खाए दूसरे साथी या तो रोना धोना करते हैं या फिर बदला लेना चाहते हैं. इस बदले में लोग अक्सर सोशल मीडिया पर उसके बारे में अभद्र बातें लिखतें हैं या फिर उसके दफ्तर में उसके सीक्रेट्स का खुलासा कर देते हैं. लेकिन इंग्लैंड के लिवरपूल की एक 49 साल की महिला Buathip Kendray ने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड  Steven Woods के साथ जो किया उसे वह जिंदगीभर नहीं भूलेगा.

Advertisement

तोड़फोड़ करते हुए खिड़की से घुसी

द लिवरपूल इको की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 6 अगस्त, 2023 को, रिश्ते में धोखाधड़ी से गुस्साई कैंड्रे वुड्स के घर पर आई, उसकी कार के विंग मिरर को तोड़ दिया, लकड़ी के तख्ते फेंके और व्हीली बिन पर लात मारते हुए लिविंग रूम की खिड़की से घर में घुस गई.वुड्स और उसकी नई गर्लफ्रेंड को जब कैंड्रे की घुसपैठ का अंदाजा हुआ तो उन्होंने बेडरूम का दरवाजा अंदर से लॉक किया और पुलिस के आने का इंतजार करने लगे. बुरी तरह बौखलाई कैंड्रे बेडरूम का दरवाजा भी तोड़ने की कोशिश करने लगी.

बेडरूम में छुपकर पुलिस को किया फोन

प्रोसिक्यूटर डेरेक जोन्स ने 5 जनवरी को लिवरपूल क्राउन कोर्ट को बताया- कैंड्री चीखते चिल्लाते तोड़फोड़ करती हुई वुड्स के घर में घुस आई थी.वुड्स और उनकी गर्लफ्रेंड इतना डर गए कि उन्होंने खुद को कमरे में बंद करके पुलिस को फोन किया. कैंड्री वुड्स की ही कुछ मार्शल आर्ट स्टिक की मदद से बेडरूम में घुसने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान बुरी तरह घबराए वुड्स के फोन पर पुलिस आई.

Advertisement

बेडरूम के अंदर से चिल्ला रहा था शख्स

जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि वुड्स बेडरूम के अंदर से मदद के लिए चिल्ला रहे थे. उन्होंने तुरंत घर में मौजूद कैंड्रे को गिरफ्तार कर लिया. उसे में आपराधिक क्षति और झगड़े के लिए दोषी ठहराया गया.पुलिस बॉडीकैम फ़ुटेज में टूटी हुई खिड़कियां और हल्का टूटा बेडरूम का दरवाजा दिखाई दिया.

नई गर्लफ्रेंड के बारे में जानकर बौखला गई थी

कैंड्रे की वकील ने अदालत में उनका बचाव करते हुए कहा- वह एक 49 वर्षीय महिला हैं, जिस पर कोई दोष नहीं है.वह आम तौर पर घर के अंदर रहती है और यह उसके जीवन की पहली गलती है. घटना शिकायतकर्ता वुड्स के घर में हुई लेकिन कैंड्री उसे अभी भी अपना घर मानती थी क्योंकि वह वहां वुड्स के साथ रहती थी. दोनों में कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था और वुड्स ने उसे घर से निकाल दिया था. वह इस ब्रेकअप से परेशान थी और जब उसे वुड्स की नई गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला तो वह बौखला गई. जज जॉन बेन्सन ने कैंड्रे को 18 महीने का कम्युनिटी ऑर्डर सौंपा है, जिसमें रिहैब्लिटेशन एक्टिविटी की आवश्यकता और 80 घंटे का अवैतनिक कार्य शामिल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement